मेरा अकाउंट हैक हो गया, मुझे बदनाम करने... रिलेशनशिप वाली पोस्ट पर तेज प्रताप यादव की सफाई
तेज प्रताप ने लिखा कि मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक और मेरी तस्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें।

राजद चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट हुए का फोटो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही। जिसमें अनुष्का यादव नाम की लड़की से 12 साल से रिलेशनशिप में रहने का जिक्र था, साथ है एक-दूसरे से प्यार करने की बात कही गई थी। पोस्ट में तेज प्रताप और अनुष्का की फोटो भी थी। जो एक बार फिर से डिलीट हो गई है। अब इस मामले पर तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सफाई दी है।
तेज प्रताप ने लिखा कि मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक और मेरी तस्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें।
आपको बता दें तेज प्रताप की फेसबुक अकाउंट से जो पोस्ट की गई थी। उसमें लिखा था कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं.... इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।
इसे अब तेज प्रताप से सिरे से खारिज कर दिया है। और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक करने की बात रही है। आपको बता दें तेज प्रताप यादव इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं, और मालदीव में समय बिता रहे हैं। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समुद्र किनारे ध्यान लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 17 मई से 23 मई तक एक सप्ताह के लिए मालदीव जाने की अनुमति दी थी।