Illegal Drug Trade Exposed in Kishanganj Government Medicines Seized अवैध दवा दुकान में सरकारी दवा बरामद की होगी जांच : डीएम, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsIllegal Drug Trade Exposed in Kishanganj Government Medicines Seized

अवैध दवा दुकान में सरकारी दवा बरामद की होगी जांच : डीएम

अवैध दवा दुकान में सरकारी दवा बरामद की होगी जांच : डीएम अवैध दवा दुकान में सरकारी दवा बरामद की होगी जांच : डीएम अवैध दवा दुकान में सरकारी दवा बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 25 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
अवैध दवा दुकान में सरकारी दवा बरामद की होगी जांच  : डीएम

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले में अवैध दवा कारोबारी का हौंसला इतना बुलंद हैं कि दवा भंडार में बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीजों को मुफ्त उपलब्ध करानी वाली दवा को गैर कानूनी तरह से बेचने पर भी गुरेज नहीं है। मामले का खुलासा औषधि विभाग के छापेमारी में हुआ है। अवैध दवा दुकान में सरकारी दवा बरामद को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज काफी गंभीर हैं। मामले को लेकर जिला पदाधिकारी ने जांच का निर्देश दिया है। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि औषधि विभाग दवा अवैध दवा दुकान में छापेमारी में बिहार सरकार दवा की बरामद किया गया है, सरकारी दवा बाहर बिक्री के लिए कैसे पहुंची यह गंभीर मामला है।

मामले को लेकर जांच कराया जाएगा। मामले में दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। क्या है मामला: गुप्त सूचना के आधार पर औषधि प्रशासन द्वारा जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के पांचगाछी गांव में मां दीपाली ड्रग एजेंसी दवा दुकान संचालक के दवा दुकान से हटकर दुकान संचालक विश्वा मित्र कुमार सिंहा के आवासीय मकान में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में दवा जप्त की गई है। छापेमारी में 'बिहार गोवर्नमेंट सप्लाई नॉट फ़ॉर सेल' वाली सरकारी दवा के अलावा 112 किस्म का दवा जप्त किया गया है। जप्त दवा में बिहार सरकार का एजिथ्रोमाइसीन 500 एमजी का 540 टेबलेट , एजिथ्रोमाइसीन 250 एमजी का 280 टेबलेट ,सिफिक्जिम 200 का 120 टेबलेट,एवं एमओक्सिसलिन 500 एमजी का 30 कैप्सूल जप्त किया गया इसके अलावा 112 किस्म का भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल का 81 किस्म की दवा एवं 31 किस्म का मूल्य अंकित बिक्री वाली दवा जपत की गई है। मूल्य अंकित वाली 31 किस्म का दवा की कीमत लगभग 3 लाख 62 हजार आंका गया है। जप्त दवा में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवा शामिल हैं। ड्रग इंस्पेक्टर संजय कुमार पासवान ने बताया कि छापेमारी में जप्त सभी दवा का मूल्य 10 लाख से अधिक होगी। स्वास्थ्य विभाग पर उठ रहा है सवाल: गुप्ता सूचना पर जिले के सहायक औषधि नियंत्रक रंजीत कुमार द्वारा गठित टीम में शामिल मजिस्ट्रेट एवं पौआखाली थाना पुलिस एवं एसएसबी के उपस्थिति में ड्रग इंस्पेक्टर -1 राजकुमार रंजन ,ड्रग इंस्पेक्टर-2 संजय कुमार पासवान द्वारा छापेमारी में फिजिशियन सैंपल ,एवं अन्य दवा के अलावा बिहार गोवर्नमेंट सप्लाई नॉट फ़ॉर सेल वाली सरकारी दवा जप्त की गई है। बिहार सरकार के मेडिकल कॉलेज एवं सरकारी अस्पताल में मरीज को मुफ्त में उपलब्ध कराने वाली दवा की बड़ी मात्रा अस्पताल के बाहर अवैध दुकान दवा दुकान तक कैसे पहुंची मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठ रही है। इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा कि मामला गंभीर है इस मामले को लेकर जप्त की गई सरकारी दवा का बैच का मिलान जिला दवा भंडार उपलब्ध दवा का बैच से कराया जाएगा, उसके बाद पता चल पाएगा कि यह दवा किशनगंज में सप्लाई हुआ है या नहीं अगर सप्लाई हुआ है तो उक्त बैच की दवा जिले के किन-किन अस्पतालों को उपलब्ध कराया गया है। दुकान संचालक पर थाना एवं न्यायालय में मामला दर्ज: ड्रग इंस्पेक्टर संजय कुमार पासवान ने बताया कि छापेमारी के अवैध दवा दुकान से सरकारी दवा के अलावा फिजिशियन सैंपल एवं अन्य दवा जप्ती मामले को लेकर मां दीपाली ड्रग एजेंसी के संचालक विश्वा मित्र कुमार सिंहा के विरुद्ध पौआखाली थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है तथा शनिवार को किशनगंज न्यायालय में कंप्लेंट परिवाद दायर किया गया है। विशाल राज,जिला पदाधिकारी किशनगंज ने कहा कि औषधि विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान अवैध दुकान में सरकारी दवा जप्त किया गया है। सरकारी दवा अस्पताल से बाहर बिक्री के लिए दुकान तक कैसे पहुंची मामला गंभीर है इस मामले को लेकर जांच कर दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलेश कुमार, एसडीपीओ- 2 ठाकुरगंज ने कहा कि औषधि विभाग द्वारा अवैध दवा दुकान में छापेमारी के दौरान सहकारी दवा के अलावा फिजिशियन सैंपल के अलावा अन्य दवा बरामद मामले में पौआखाली थाना में 7 ऐसी एवं 420 के तहत मामला दर्ज हुआ है। मामले को लेकर सरकारी दवा के मामले सहित सभी बिंदु पर पुलिस अनुसंधान कर रही है। डॉ. राजकुमार चौधरी, सिविल सर्जन ने कहा कि अवैध दवा दुकान से सरकारी दवा बरामद का मामला गंभीर है। मामले को लेकर जांच टीम गठित कर किशनगंज जिला दवा भंडार गृह को उपलब्ध एवं जप्त की गई सरकारी दवा के बैच का मिलान किया जाएगा। अगर जप्त दवा का जिला दवा भंडार गृह में उपलब्ध दवा का बैच से मैच होता है तो यह जांच की जाएगी कि उक्त बैच की दवा कहां कहां किस अस्पताल को सप्लाई हुआ है।जांच के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा। रंजीत कुमार, सहायक औषधि नियंत्रक किशनगंज ने कहा कि गुप्त सूचना पर अवैध दवा दुकान में छापेमारी में 4 किस्म का सरकारी दवा के अलावा 81 किस्म का फिजिशियन सैंपल एवं 31 किस्म का अन्य दवा बरामद किया गया है। मामले को लेकर मां दीपाली ड्रग एजेंसी के संचालक विश्वा मित्र कुमार सिंहा पर कार्रवाई के साथ साथ सरकारी दवा बरामद की जांच चल रही है। जप्त की गई दवा का 3 किस्म का सैंपल जांच के लिए बिहार ड्रग कंट्रोल लेबोरेट्री पटना भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।