देहरादून में कोरोना का लगातार दूसरे दिन मिला मरीज, उत्तराखंड में वायरस से लड़ने को क्या तैयारी?
इनमें तीन लोग काेराेना वायरस से संक्रमित मिले हैं। एक व्यक्ति वापस चला गा है। सीएमओ ने बताया कि जिस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण मिला है वह सहस्रधारा रोड का मूल निवासी है। वह मुंबई में नौकरी करता है। वह अगले ही दिन यहां से लौट गया था।

Corona Dehradun: देहरादून के ऋषिकेश में बाहर से आई दो महिलाओं में कोरोना की पुष्टि के बाद अब मुंबई सेआए एक और व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा के मुताबिक उक्त व्यक्ति मुंबई से आया था। वह अगले ही दिन लौट गया था। बाद में उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 37 मरीजों की कोरोना जांच हुई है।
इनमें तीन लोग काेराेना वायरस से संक्रमित मिले हैं। एक व्यक्ति वापस चला गा है। सीएमओ ने बताया कि जिस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण मिला है वह सहस्रधारा रोड का मूल निवासी है। वह मुंबई में नौकरी करता है। वह अगले ही दिन यहां से लौट गया था।
दून अस्पताल में कोरोना के लिए बेड रिजर्व, कोर टीम बनाई
देहरादून में कोविड की आशंका के मद्देनजर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा है। वहीं, मेडिसिन और पीडिया में बेड रिजर्व किए हैं। इलाज, जांच और प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए। आयुष्मान विंग में 50 बेड रिजर्व किए गए। न्यू निक्कू वार्ड के संचालन के लिए आठ नर्सिंग अधिकारी दी गई हैं।
दून अस्पताल में कोविड कोर टीम भी बनाई गई है। प्रशासनिक हेड डिप्टी एमएस डॉ. एनएस बिष्ट, लैब निदेशक डॉ. निधि नेगी, कोविड नोडल अधिकारी डॉ. कुमारजी कौल, डॉ. सोनिया मेडिसिन नोडल, डॉ. मेजर गौरव मुखीजा पीडिया नोडल, मेडिसिन ओपीडी में लक्षणों के आधार पर जांच एवं सर्विलांस, फ्लू क्लीनिकल के लिए वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. केसी पंत को नोडल अफसर बनाया गया।
आईसीयू में वेंटीलेटर के लिए डॉ. अतुल कुमार सिंह, नर्सिंग एवं वार्ड ब्वॉय की व्यवस्था के लिए एएनएस दीपशिखा एवं दवाई के लिए डीपीओ बीएस बर्थवाल, स्टोर से जुड़े काम के लिए हमजा को नामित किया गया।
पहले से बीमार लोग रहें सावधान
डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। कोविड से बचने के लिए खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को रूमाल या टिशू पेपर रखें। हाथों को साबुन से धोएं। बुखार, खांसी या जुकाम होने पर सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें। पर्याप्त नींद लें। टिशू पेपर का दोबारा इस्तेमाल न करें और हाथ मिलाने से बचें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।