ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो मौके पर ही भरना होगा जुर्माना, अफसरों को दी जाएंगी मशीनें
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो मौके पर ही जुर्माना भरना होगा। अफसरों को पीओएस मशीनें दी जाएंगी। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए जुर्माना जमा करा सकेंगे।

यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो मौके पर ही जुर्माना भरना होगा। इसके लिए यूपी परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों को प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें दी जाएंगी, जिससे वे डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए जुर्माना जमा करा सकेंगे। टैक्स सहित अन्य मदों की फीस जमा करने के लिए भी वाहन स्वामियों को कैश लेकर कार्यालय नहीं जाना होगा।
अब वे कैश काउंटर पर मौजूद प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन से भी टैक्स जमा कर सकेंगे। आरटीओ कार्यालय में इसी महीने से पीओएस मशीन का प्रयोग शुरू कर दिया जाएगा। अब तक की व्यवस्था में किसी वाहन का चालान होने पर मौके पर वाहन स्वामी को जुर्माना की रसीद थमा दी जाती है। उसके बाद संबंधित वाहन स्वामी आरटीओ कार्यालय जाकर रसीद के आधार पर कैश काउंटर पर जुर्माना अदा करता है। प्रवर्तन अधिकारियों के पास पीओएस मशीन होने से वह जुर्माना की धनराशि मौके पर ही ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे।
इसके अलावा टैक्स, री-रजिस्ट्रेशन की फीस के लिए भी कैश लेकर ही आरटीओ कार्यालय आना पड़ता है। अब पीओएस मशीन होने से वे इस धनराशि को क्रेडिट या डेबिट कार्ड से जमा कर सकेंगे। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने ट्रायल जल्द से जल्द पूरा कर इसका प्रयोग करने का निर्देश दिया है।
लखनऊ और गाजियाबाद में होगा ट्रायल
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, लखनऊ और गाजियाबाद में पीओएस मशीन का ट्रायल किया जाएगा। लखनऊ आरटीओ कार्यालय को फिलहाल नौ मशीनें दी गई हैं। आवश्यकतानुसार इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। ट्रायल में देखा जा रहा है कि जिस मद में भुगतान किया जा रहा है, वह उसी मद में जा रहा है या नहीं। ग्राहक के खाते से पैसे कटने में और भुगतान पहुंचने में कितना समय लग रहा है? एक भुगतान की प्रक्रिया में मशीन कितना समय लगा रही है? इन सबका भी ट्रायल हो रहा है। एआरटीओ प्रशासन (लखनऊ) प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीओएस मशीनें प्राप्त हो गई हैं। ट्रायल के बाद इनका इस्तेमाल किया जाएगा।