If caught violating traffic rules you will have to pay the fine on the spot machines will be given to the officers in up ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो मौके पर ही भरना होगा जुर्माना, अफसरों को दी जाएंगी मशीनें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsIf caught violating traffic rules you will have to pay the fine on the spot machines will be given to the officers in up

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो मौके पर ही भरना होगा जुर्माना, अफसरों को दी जाएंगी मशीनें

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो मौके पर ही जुर्माना भरना होगा। अफसरों को पीओएस मशीनें दी जाएंगी। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए जुर्माना जमा करा सकेंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो मौके पर ही भरना होगा जुर्माना, अफसरों को दी जाएंगी मशीनें

यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो मौके पर ही जुर्माना भरना होगा। इसके लिए यूपी परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों को प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें दी जाएंगी, जिससे वे डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए जुर्माना जमा करा सकेंगे। टैक्स सहित अन्य मदों की फीस जमा करने के लिए भी वाहन स्वामियों को कैश लेकर कार्यालय नहीं जाना होगा।

अब वे कैश काउंटर पर मौजूद प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन से भी टैक्स जमा कर सकेंगे। आरटीओ कार्यालय में इसी महीने से पीओएस मशीन का प्रयोग शुरू कर दिया जाएगा। अब तक की व्यवस्था में किसी वाहन का चालान होने पर मौके पर वाहन स्वामी को जुर्माना की रसीद थमा दी जाती है। उसके बाद संबंधित वाहन स्वामी आरटीओ कार्यालय जाकर रसीद के आधार पर कैश काउंटर पर जुर्माना अदा करता है। प्रवर्तन अधिकारियों के पास पीओएस मशीन होने से वह जुर्माना की धनराशि मौके पर ही ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे।

इसके अलावा टैक्स, री-रजिस्ट्रेशन की फीस के लिए भी कैश लेकर ही आरटीओ कार्यालय आना पड़ता है। अब पीओएस मशीन होने से वे इस धनराशि को क्रेडिट या डेबिट कार्ड से जमा कर सकेंगे। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने ट्रायल जल्द से जल्द पूरा कर इसका प्रयोग करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें:ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 120 मी. घसीटा, लखनऊ में परिवार को रौंदने की कोशिश

लखनऊ और गाजियाबाद में होगा ट्रायल

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, लखनऊ और गाजियाबाद में पीओएस मशीन का ट्रायल किया जाएगा। लखनऊ आरटीओ कार्यालय को फिलहाल नौ मशीनें दी गई हैं। आवश्यकतानुसार इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। ट्रायल में देखा जा रहा है कि जिस मद में भुगतान किया जा रहा है, वह उसी मद में जा रहा है या नहीं। ग्राहक के खाते से पैसे कटने में और भुगतान पहुंचने में कितना समय लग रहा है? एक भुगतान की प्रक्रिया में मशीन कितना समय लगा रही है? इन सबका भी ट्रायल हो रहा है। एआरटीओ प्रशासन (लखनऊ) प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीओएस मशीनें प्राप्त हो गई हैं। ट्रायल के बाद इनका इस्तेमाल किया जाएगा।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |