Neglected Development in Nathnagar Residents Struggle with Filth and Power Line Issues गंदगी और लटकते विद्युत तार बने ग्रामीणों की मुसीबत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsNeglected Development in Nathnagar Residents Struggle with Filth and Power Line Issues

गंदगी और लटकते विद्युत तार बने ग्रामीणों की मुसीबत

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र में विकास की बयार बहाने

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 25 May 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
गंदगी और लटकते विद्युत तार बने ग्रामीणों की मुसीबत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र में विकास की बयार बहाने का दावा करने वाले अधिकारियों की नजर उनके स्थानीय नाथनगर ग्राम पंचायत पर ही नहीं पड़ रही है। ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों की सूची में शामिल होने के बाद भी विकास से कोसों दूर है। सबसे बड़ी समस्या गंदगी और लटकते विद्युत तार हैं। गांव को जोड़ने वाली हर सड़क के किनारे सफाई कर्मियों की लापरवाही के चलते कूड़े का ढेर लगा हुआ है। लेकिन इस विकट समस्या से निजात दिलाने में जिम्मेदार पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। जबकि बीडीओ से लेकर हर जिम्मेदार अधिकारी यहीं से ब्लाक मुख्यालय पहुंचता है।

दुर्दशा से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। नाथनगर ग्राम पंचायत में तीन पुरवा हैं। इसमें पुरानी बाजार और बड़का पुरवा में अधिक आबादी है। बड़का पुरवा में दो वर्ष पूर्व बनी जल निकासी के लिए बनी नाली मानक विहीन होने के चलते ध्वस्त हो गई है। लोगों के घर से निकलने वाला पानी नहीं निकल पा रहा है। बरसात के समय समस्या और विकट होगी। इसी तरह गांव को जोड़ने वाली सड़क के किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ है। यहां तैनात सफाई कर्मी का पता नहीं चल रहा है। निकलने वाली दुर्गन्ध से लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है। सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। पुरानी बाजार के निकट नाला सफाई ग्राम प्रधान बलवीर उर्फ बबलू द्वारा कराए जाने से ग्रामीणों को थोड़ी सहूलियत मिल गई है। कुछ जगह सड़क टूटी है। इसके अलावा कई गलियां इतनी बदहाल हो गई हैं कि उस पर पैदल चलना कठिन हो गया है। ग्राम पंचायत से जवाहर नवोदय की ओर जानी वाली सड़क पर इतने गड्ढे बन गए हैं कि लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसी तरह अन्य सड़कों का भी हाल है। चौराहे पर भी गन्दगी रहती हैं। पटरी पर सब्जी सहित अन्य दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। इसके अलावा मीट मंडी के कारण थोड़ी दूर पर काफी दुर्गन्ध उठती है। नाथनगर की पुरानी बाजार में भी समस्याओं का अम्बार है। अन्दर ग्राम पंचायत की गलियां इतनी बदहाल हैं कि हर कोई परेशान है। जगह-जगह गन्दगी पसरी है। सफाई कर्मी आते तो हैं लेकिन फिर भी ढंग से सफाई नहीं हो पाती हैं। स्थानीय लोग मीट मंडी को मुख्य सड़क के किनारे से हटाने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों से मांग कर चुके हैं लेकिन उसके बाद भी उसे हटाया नहीं गया है। इसके अलावा सवारी वाहन भी रोड पर ही खड़े हो जाते हैं। इससे शाम के समय आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। चौराहे पर ही पुलिस चौकी भी बनी है, लेकिन इसका कोई असर नहीं है। नाथनगर प्रमुख बाजार में शामिल होने के बावजूद पूरी तरह से उपेक्षित है। अतिक्रमण से लगता है हमेशा जाम खलीलाबाद धनघटा मार्ग पर स्थित नाथनगर बाजार में अतिक्रमण के चलते हमेशा जाम लगा रहता है। सड़क की पटरियों पर दुकानदारों का कब्जा है। मुख्य सड़क के किनारे मछली बाजार भी लगती है। सड़क की पटरी पर पूरी तरह से कब्जा जमा लिए जाने से राहगीरों को दिक्कत होती ही है साथ ही बाजार आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। खुले स्थान पर मछली, मटन और चिकन की दुकानों के खुलने से लोगों को दिक्कतें होती हैं। सड़क पर वाहनों की भीड़ बढ़ने के दौरान जाम की समस्या कभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा नहीं है कि प्रशासन अनभिज्ञ है सब कुछ जानते हुए भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी रास्ते डीएम, एसपी के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आए दिन तहसील मुख्यालय और ब्लाक आते-जाते रहते हैं। लेकिन उन्हें नाथनगर की बदहाली नहीं दिखती है। पुरानी बाजार में लगा आरओ प्लांट हुआ खराब वित्तीय वर्ष 2024-25 में क्षेत्र पंचायत द्वारा लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराए जाने के लिए पुरानी बाजार में आरओ प्लांट लगाया था। लेकिन वह खराब हो गया है। अब उस पर ताला लटक रहा है। ब्लाक के जिम्मेदारों को सूचना देने के बावजूद भी आरओ प्लांट की मरम्मत नहीं कराई गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके खराब होने से गर्मी में काफी समस्या हो रही है। लटका हुआ है हाईटेंशन तार पुरानी बाजार में मस्जिद के निकट से गुजरा हाईटेंशन तार ढीला होकर लटक गया है। सुरक्षा के मद्देनजर लोग उसे छत पर रखकर किसी तरह खुद को सुरक्षित कर रहे हैं। हालत यह है कि विद्युत केबल लटकने से घरों तक चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पा रहे हैं। किसी तरह लोग बच-बचाकर निकल पा रहे हैं। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बिजली विभाग को जानकारी होने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हमेशा अनहोनी का भय ग्रामीणों को सताता है। ग्राम प्रधान बबलू उर्फ बलवीर ने कहा कि कुछ महीने पहले ही उपचुनाव में जीत कर जिम्मेदारी मिली है। गांव में विकास रूपी योजनाओं को धरातल पर उतारकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। कम समय मिला है लेकिन लक्ष्य बड़ा है। पुरानी बाजार में वर्षों से गंदगी से पटा नाला की सफाई कराई गई है। अन्य समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करा दिया जाएगा। विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने कहा कि नाथनगर का विकास तेजी से हो इसको लेकर जिम्मेदारों से वार्ता की जाएगी। मेरे स्तर से जहां सहयोग की जरूरत होगी मैं पूरी तरह से खड़ा रहूंगा। महुली नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव के साथ ही नाथनगर को भी उसमें शामिल करने की योजना है। नगर पंचायत बनने के बाद विकास और तेजी से होगा। बिजली के लटके तारों को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।