Shocking Condition of Main Road Connecting Shyampur and Aryanagar Urgent Repairs Needed बदहाल रास्ते पर टूटी पुलिया दे रही हादसे को न्योता, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsShocking Condition of Main Road Connecting Shyampur and Aryanagar Urgent Repairs Needed

बदहाल रास्ते पर टूटी पुलिया दे रही हादसे को न्योता

श्यामपुर और आर्यनगर को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग कई वर्षों से खराब स्थिति में है। सड़क की सतह उखड़ गई है और गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो बरसात में खतरनाक हो जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मरम्मत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 25 May 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
बदहाल रास्ते पर टूटी पुलिया दे रही हादसे को न्योता

श्यामपुर और आर्यनगर को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग पिछले कई वर्षों से मरम्मत के अभाव में बदहाल पड़ा है। श्री राम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और श्री राम आश्रम के पास से गुजरने वाली इस सड़क की सतह जगह-जगह से उखड़ गई है, जिससे गहरे गड्ढे बन गए हैं। ये गड्ढे खासतौर पर बरसात के मौसम में जानलेवा बन जाते हैं। डबल सिंह रावत, राकेश चौहान, मोनू शर्मा, हरीश चौहान आदि ग्रामीणों के अनुसार हाल ही में ‘हर घर जल मिशन के तहत क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाई गई, लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई।

परिणामस्वरूप सड़क की स्थिति और भी अधिक खराब हो गई है। जबकि, हरिद्वारी मार्ग से जुड़ाव बिंदु पर स्थित पुलिया की स्लैब महीनों से टूटी पड़ी है। टूटी हुई यह पुलिया न सिर्फ यातायात में बाधा बन रही है, बल्कि राहगीरों, विशेषकर स्कूली बच्चों के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। हर रोज इस मार्ग से सैकड़ों की संख्या में बच्चे, अभिभावक और स्थानीय नागरिक गुजरते हैं। महीपूरी गांव को जोड़ने वाली सड़क भी पूरी तरह से टूट चुकी है, जिससे पूरे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए और टूटी हुई पुलिया को दुरुस्त किया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।