ब्लॉक स्तर पर गठित होगी माध्यमिक शिक्षक संघ की इकाई-चेत नारायण सिंह
Lucknow News - -उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हुआ फैसला लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी की रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि संगठन शिक्षक निर्वाचन का चुनाव दमदारी के साथ लड़ेगा। प्रदेश के सभी 75 जिलों में ब्लाक स्तर इकाई का गठन किया जाएगा। स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर प्रदेश की सभी इकाइयों से जनसम्पर्क होगा। 27 जुलाई को अयोध्या में राज्य परिषद की बैठक आयोजित होगी। संगठन इस वर्ष पूरे प्रदेश में 51 हजार शिक्षकों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश संरक्षक व एमएलसी राज बहादुर सिंह ने कहा कि इकाई स्तर पर संगठन को मजबूत करके ही शिक्षक निर्वाचन का चुनाव जीत सकतें है।
मण्डल स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिये प्रदेश के पदाधिकारी मण्डल के अध्यक्ष,मंत्री, जिलाध्यक्ष, मंत्री के साथ हर महीने बैठक करें। समस्याओं का ज्ञापन डीआईओएस का देंगे। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी संतकबीरनगर में जीपीएफ ब्याज का मुद्दा उठाया और कहा कि ब्याज की धनराशि न मिलने से रिटायर कर्मचारियों को जीपीएफ का भुगतान नहीं हो पाएगा। पूरे प्रदेश में तबादले के लिए एनओसी देने के नाम पर लूट मची है। बैठक में 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के देयकों, एनपीएस से ओपीएस में शामिल शिक्षकों के जीपीएफ खाते में धनराशि स्थानांतरित होने की अद्यतन स्थिति,मंडल के सदस्यता की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में अनिरुद्ध त्रिपाठी, लवकुश मिश्रा, महेश चंद्र शर्मा, मार्केण्डेय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।