सिविल डिफेंस में 18 सेक्टर वार्डनों की नियुक्ति
दो जून से छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता

दो जून से छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता दून में सिविल डिफेंस में 18 सेक्टर वार्डनों की नियुक्ति की गई है। जिला मजिस्ट्रेट एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा यह अवैतनिक नियुक्ति की गई है। सभी को दो जून से छह दिवसीय प्रशिक्षण होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय तपोवन रोड में दिया जाएगा। रविवार को डिप्टी कंट्रोलर और उप नियंत्रक श्यामेन्द्र कुमार साहू की ओर से माता मंदिर रोड, अजबपुर कार्यालय में द्वारा सेक्टर वार्डन कों नियुक्ति पत्र प्रदान किए। ये वार्डन सभी स्कूल, हॉस्पिटल, सरकारी कार्यालय आदि में जागरूकता अभियान चलाएंगे। वहीं सायरन के बारे में भी आम जनता कों आपदा काल या आकस्मिक युद्ध काल की स्थिति के बारे में जागरूक करेंगे।
सिविल डिफेन्स के वॉलीटियर्स 24 घंटे सजग रह कर जनता कों जागरूक व सजग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।