Chhattisgarh sukma village polampad gets electricity after 40 years Naxalites destroyed development full story छत्तीसगढ़ के इस गांव को 40 साल बाद मिली रोशनी, नक्सलियों के आतंक ने छीन लिया था विकास, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh sukma village polampad gets electricity after 40 years Naxalites destroyed development full story

छत्तीसगढ़ के इस गांव को 40 साल बाद मिली रोशनी, नक्सलियों के आतंक ने छीन लिया था विकास

40 साल बाद गांव रोशन होने, सड़क एवं अन्य सुविधाएं बहाल होने के बाद लोगों की खुशी देखते ही बन रही है। उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है। गांववालों ने कहा कि कैंप लगने के बाद हमें बिजली मिलने के साथ सड़कें भी सुधर गईं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, सुकमा, एएनआईSun, 25 May 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ के इस गांव को 40 साल बाद मिली रोशनी, नक्सलियों के आतंक ने छीन लिया था विकास

आज के आधुनिक युग में आप बिजली के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते,लेकिन छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पोलमपाड़ गांव में लोग पिछले 40 सालों से एक अदद रोशनी को तरस गए। बिजली के साथ आने-जाने के लिए सड़कें भी तहस-नहस थीं। वजह थे उस क्षेत्र में फैले नक्सली। अब सरकार की पहल और नक्सलवाद पर लगातार वार ने इस गांव की खुशियां लौटा दी हैं। पोलमपाड़ गांव को इतने सालों बाद बिजली के साथ सड़क और अन्य सुविधाएं भी बहाल कर दी गई हैं।

सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि पोलमपाड़ गांव में बिजली आ गई है। इससे विकास के द्वार खुलेंगे। बिजली करीब 40 साल बाद वापस आई है। सीआरपीएफ ने 2024 में गांव के पास अपना कैंप स्थापित किया और बिजली बहाल की है। इस इलाके में कई गांवों में बिजली थी लेकिन नक्सलियों ने कई गांवों के बिजली कनेक्शन को नष्ट कर दिया था। उन्होंने सड़कें भी नष्ट कर दी थीं। लेकिन सीआरपीएफ कैंप स्थापित होने के बाद बिजली,सड़कें और अन्य सुविधाएं बहाल कर दी गईं।

40 साल बाद गांव रोशन होने, सड़क एवं अन्य सुविधाएं बहाल होने के बाद लोगों की खुशी देखते ही बन रही है। उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है। गांववालों ने कहा कि कैंप लगने के बाद हमें बिजली मिलने के साथ सड़कें भी सुधर गईं। गांववालों ने खुशी में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।