Teen Murdered in Hamirpur Investigation Launched After Shocking Discovery हमीरपुर में किशोर की गला दबाकर हत्या, घर के बाहर मिला शव, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTeen Murdered in Hamirpur Investigation Launched After Shocking Discovery

हमीरपुर में किशोर की गला दबाकर हत्या, घर के बाहर मिला शव

Hamirpur News - हमीरपुर। संवाददाता थाना सुमेरपुर की ग्राम पंचायत सुरौली बुजुर्ग के बड़ा कछार गांव में

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSun, 25 May 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में किशोर की गला दबाकर हत्या, घर के बाहर मिला शव

हमीरपुर। संवाददाता थाना सुमेरपुर की ग्राम पंचायत सुरौली बुजुर्ग के बड़ा कछार गांव में शनिवार की रात किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। अगले दिन सुबह किशोर का शव घर के बाहर मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जांच में किशोर की किसी महिला से फोन में चैटिंग की बात सामने आई है। जिसके बाद वह घर से निकला था। पुलिस ने शक के आधार पर गांव की एक महिला व युवती को हिरासत में लिया है। बड़ा कछार निवासी शिवमंगल का 17 वर्षीय पुत्र रामलखन कुछ समय से ई-रिक्शा चलाने लगा था।

वह गांव की किसी महिला के संपर्क में भी था। इन दोनों के बीच अक्सर मोबाइल में लंबी बातचीत और चैटिंग भी होती थी। रामलखन दसवीं में पढ़ाई कर रहा था। रामलखन की बहन सुलोचना ने बताया कि शनिवार की रात भाई घर के बाहर चारपाई डालकर सो गया था। देर रात जब उसकी आंख खुली तो भाई चारपाई पर नहीं था। उसने मां को रामलखन के गायब होने की सूचना दी। फिर दोनों लोग उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सुबह घर के बाहर एक हाथ में बोतल लिए रामलखन की लाश पड़ी थी। बहन ने होली के समय भाई का गांव में विवाद होना भी बताया, जिसका केस चल रहा था। बहन का कहना है कि भाई के मोबाइल में उसने एक नंबर देखा है, जिसमें जान करके लिखा हुआ है। दोनों के बीच चैटिंग भी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शक की बिनाह पर गांव की एक महिला और युवती को भी हिरासत में लिया गया है। सीओ का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। घटना स्थल पर साक्ष्य संकलन किया गया है। गले में चोट और शव घसीटने के मिले निशान: बहन का कहना है कि उसके भाई की हत्या की गई है। उसके गले में निशान भी देखने को मिले हैं। इसके अलावा शव को घसीटा भी गया है। बहन के अनुसार चोटों के और भी निशान हैं। उधर, हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना मिलने पर एएसपी एमके गुप्ता, सीओ सदर राजेश कमल, थानाध्यक्ष सुमेरपुर अनूप सिंह मौके पर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।