लखीसराय : औरे ग्राम में श्री हनुमत महायज्ञ को लेकर भव्य तैयारी 28 मई से होगा यज्ञ प्रारंभ
रामगढ़ चौक के ग्राम पंचायत औरे में 28 मई से 5 जून तक श्री हनुमत महायज्ञ की भव्य तैयारी चल रही है। जानकी मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें 1100 कन्याएं और महिलाएं शामिल होंगी। संध्या में...

रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत औरे में श्री हनुमत महायज्ञ को लेकर भव्य तैयारी चल रही है। जहां 28 मई से 5 जून तक चलने वाले इस महायज्ञ में औरे ग्राम स्थित जानकी मंदिर से 28 मई को को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 1100 कुमारी कन्याएं एवं सुहागिन महिलाएं शामिल होगी। जहां महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है यज्ञ मंडप को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। हनुमत महायज्ञ की सारी तैयारियां स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के सानिध्य में की जा रही है। उन्होंने बताया कि 28 मई के दिन में मंडप प्रवेश पंचांग पूजन आदि विधि पूरी होगी एवं संध्या 6 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रतिदिन अयोध्या धाम वृंदावन और बनारस से कई आचार्य विद्वान के द्वारा प्रवचन किया जाएगा।
जबकि यज्ञ समिति के मुख्य कार्यकर्ता पूर्व पैक्स अध्यक्ष सार्जन सिंह ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि 10:00 बजे के बाद श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए रामलीला का भी आयोजन किया जाएगा एवं अनुष्ठान स्थल पर बच्चों एवं युवाओं के मनोरंजन के लिए झूला ब्रेकडाउन मौत कुआं आदि खेल तमाशा का भी आयोजन किया जाएगा। यह महायज्ञ का आयोजन समस्त औरे ग्रामीणों और क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।