Important Opportunity for BLIS Students at B R A Bihar University बीलीस के छात्रों को बड़ी राहत, परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 31 मई 2025 तक बढ़ी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsImportant Opportunity for BLIS Students at B R A Bihar University

बीलीस के छात्रों को बड़ी राहत, परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 31 मई 2025 तक बढ़ी

मोतिहारी। बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीलीस के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया गया है। छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 तक बढ़ा दी गई है। सभी पात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 25 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
बीलीस के छात्रों को बड़ी राहत, परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 31 मई 2025 तक बढ़ी

मोतिहारी। बी.आर.ए. बिहार वश्विवद्यिालय, मुजफ्फरपुर के अंतर्गत संचालित दूरस्थ शक्षिा कार्यक्रम अंतर्गत बीलीस के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान की गयी है। पंडित उगम पाण्डेय महावद्यिालय के प्राचार्य सह दूरस्थ शक्षिा अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ. कर्मात्मा पाण्डेय तथा कोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ. शिवकांत पाण्डेय ने एक संयुक्त प्रेस वज्ञिप्ति जारी करते हुए बताया कि बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस (बीलीस) सत्र 2015 (द्वितीय सेमेस्टर) के वे छात्र जो किसी कारणवश पूर्व में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके या अनुत्तीर्ण हो गए थे, तथा सत्र 2016 (प्रथम सेमेस्टर) के छात्रों के लिए एक अवसर प्रदान किया गया है। वश्विवद्यिालय द्वारा छात्रों को यह अंतिम अवसर प्रदान करते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 31 मई 2025 तक बढ़ा दी गयी है।

सभी संबंधित छात्र नर्धिारित अभिलेखों के साथ कॉलेज पोर्टल पर जाकर परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। फॉर्म भरने के उपरांत छात्रों को सभी आवश्यक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी एवं पेमेंट रसीद महावद्यिालय स्थित दूरस्थ शक्षिा अध्ययन केंद्र में सहायक हरि किशोर तिवारी के पास अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। महावद्यिालय प्रशासन ने सभी पात्र छात्रों से समयसीमा के भीतर प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है ताकि वे आगामी परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।