कोच इंडिकेटर खराब, स्टेशन पर यात्रियों में मची अफरातफरी
मधुबनी रेलवे स्टेशन पर रविवार को कोच पोजिशन इंडिकेटर खराब होने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। पवन एक्सप्रेस के लिए आए यात्री अपनी आरक्षित बोगी का पता नहीं लगा पाए और मजबूरन अन्य कोच में चढ़ने लगे।...
मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। मधुबनी रेलवे स्टेशन पर रविवार को कोच पोजिशन इंडिकेटर खराब रहने से प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी मच गयी। अपनी कोच की जगह यात्री दूसरे कोच में चढ़ने को मजबूर हो गये। रविवार को करीब डेढ़ बजे पवन एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। यात्री ट्रेन समय से पहले प्लेटफार्म पहुंच गये थे। उन्हें उम्मीद थी कि कोच पोजिशन इंडिकेटर से आरक्षित बोगी का पता चल जाएगा। या फिर पूछताछ काउंटर से उद्घोषणा की जाएगी की एसी कोच आगे, पीछे या बीच में रहेगा। ऐसा पहले भी होता रहा है। ट्रेन आगमन पर पूछताछ काउंटर से उदघोषणा की जाती है कि जनरल बोगी आगे या पीछे रहेगा।
एसी कोच कहां पर रहेगा। लेकिन रविवार को इसकी उदघोषणा नहीं की गई। कोच पोजिशन इंडिकेटर भी काम नहीं कर रहा था। ऐसे में पवन एक्सप्रेस आते ही स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी। मधुबनी स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज सिर्फ दो मिनट है। ऐसे में जिसके सामने जो बोगी आया उसमें घुस गये। यात्रियों को लग रहा था कहीं ट्रेन न खुल जाए। दिव्यांग यात्रियों को हुई अधिक परेशानी कोच पोजिशन इंडिकेटर खराब रहने से से अधिक परेशानी दिव्यांग यात्रियों को हुई। मधुबनी के दिव्यांग यात्री ताराकांत झा को रविवार को पवन एक्सप्रेस से वाराणसी जाना था। उनका आरक्षित टिकट एस- टू बोगी में था। लेकिन कोच पोजीशन नहीं बताए जाने के कारण इन्हें मजबूरन एस 8 में चढ़ना पड़ा। उनके साथ उस समय कोई परिजन नहीं चढ़ पाए। वाराणसी जा रहे एक अन्य यात्री विनय कुमार झा को एस टू में चढ़ना था दो मिनट ट्रेन रुकने के कारण और कोच पोजिशन नहीं बताए जाने के कारण इन्हें जनरल बोगी में चढ़ना पड़ा। लिफ्ट खराब रहने से यात्रियों की और बढ़ गयी परेशानी मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिफ्ट की सुविधा दी है। स्टेशन प्रशासन की लापरवाही से ये लिफ्ट हमेशा खराब रहता है। रविवार को मुम्बई जा रही रेल यात्री सोनी कुमारी ने बतायी कि मधुबनी स्टेशन का लिफ्ट हमेशा खराब रहता है। इसे रेलवे ने शो पीस के लिए बना कर रखा है। कभी भी लिफ्ट नहीं चलता है। रेल यात्री रघुवीर यादव ने बताया कि उनकी उम्र 65 वर्ष है । लिफ्ट चलता तो हमें फायदा होता। लेकिन लिफ्ट चालू नहीं होने के कारण रो कर हम सीढ़ी पर चढ़ते हैं। कई अन्य यात्री भी अपने सर पर सामान लेकर सीढ़ी पर चढ़ने को मजबूर थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।