Yadhuvanshi Mahasabha Celebrates Yukul Shromani Veer Alha Jayanti with Enthusiasm वीर आल्हा की जयंती पर गूंजे जयकारे, वीरता की गाथाओं ने भरा जोश, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsYadhuvanshi Mahasabha Celebrates Yukul Shromani Veer Alha Jayanti with Enthusiasm

वीर आल्हा की जयंती पर गूंजे जयकारे, वीरता की गाथाओं ने भरा जोश

Sambhal News - यदुवंशी महासभा ने बहजोई के सुमंगलम होटल में वीर आल्हा की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिक और युवा शामिल हुए। वक्ताओं ने आल्हा की वीरता का बखान किया और समाज में एकता बनाए रखने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 25 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
वीर आल्हा की जयंती पर गूंजे जयकारे, वीरता की गाथाओं ने भरा जोश

यदुवंशी महासभा के तत्वावधान में रविवार को बहजोई स्थित सुमंगलम होटल में युकुल शिरोमणि वीर आल्हा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक, युवा शामिल हुए। साथ ही वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए आल्हा की वीरता का बखान किया। साथ ही समाज को संगठति रहने पर बल दिया। आल्हा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नवाब सिंह नेताजी द्वारा वीर आल्हा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने वीर आल्हा की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए समाज को एकजुट रहने और अपने इतिहास पर गर्व करने का संदेश दिया।

सुनील यादव ने वीर आल्हा की वीरता, त्याग और राष्ट्रभक्ति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वीर आल्हा न केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि उन्होंने अपने जीवन में धर्म, सम्मान और समाज की रक्षा के लिए अनेक बलिदान दिए। उनकी गाथाएं आज भी बुंदेलखंड और उत्तर भारत के कई हिस्सों में लोकगीतों के रूप में गाई जाती हैं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवाओं से आग्रह किया कि वे वीर आल्हा जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लें और समाज में एकता, भाईचारे और साहस का संचार करें। उपस्थित लोगों ने वीर आल्हा की जयंतियों के नियमित आयोजन की आवश्यकता जताई। जिससे नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास की जानकारी मिलती रहे। इस दौरान लाल बहादुर यादव, धर्मवीर सिंह यादव, संजीव यादव, अशोक यादव, कुमरपाल सिंह यादव एडवोकेट, नेत्रपाल सिंह यादव, शीतल यादव, राजभान यादव, सुरेंद्र यादव, विद्याराम यादव, ओमपाल यादव, नवीन यादव, लखन यादव, भावेश यादव, डॉ. रामावतार यादव, खुशीराम यादव, मुकेश यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।