Successful Conclusion of 5-Day Yoga and Cultural Camp in Hathras सम्मान पाकर प्रतिभागियों के खिले चेहरे, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsSuccessful Conclusion of 5-Day Yoga and Cultural Camp in Hathras

सम्मान पाकर प्रतिभागियों के खिले चेहरे

Hathras News - फोटो 29 शिविर में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी व मौजूद भाविप के पदाधिकारी। सम्मान पाकर प्रतिभागियों के खिलेसम्मान पाकर प्रतिभागियों के खिलेसम्मान पाकर

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 25 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
सम्मान पाकर प्रतिभागियों के खिले चेहरे

फोटो 29 शिविर में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी व मौजूद भाविप के पदाधिकारी। सम्मान पाकर प्रतिभागियों के खिले चेहरे भाविप के तत्वावधान में हुआ पांच दिवसीय योग शिविर का अयोजन हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। भारत विकास परिषद,संस्कार शाखा हाथरस द्वारा संचालित पांच दिवसीय योग एवं संस्कार शिविर का रविवार को समापन हुआ। इस मौके पर बच्चों ने अपने-अपने कार्यों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी बच्चों को संस्था द्वारा पुरुस्कार प्रदान किये गए। देवी अहिल्या होलकर चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए। जिसमें तीन बच्चों ने प्रथम, द्वितीय, व तृतीय, सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। विद्यालय के सभी प्रशिक्षक टीचर्स को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय कृष्ण गर्ग, प्रांतीय संगठन सचिव मनोज अग्रवाल राय वाले, प्रांतीय संयुक्त सचिव राकेश वार्ष्णेय, संस्था के अध्यक्ष सौरव अग्रवाल, सचिव अंकुल जैन, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा, महिला संयोजक सीमा वार्ष्णेय, संस्कार प्रमुख कमलेश जैन, सेवा प्रमुख विकास गर्ग, पर्यावरण प्रमुख देवेंद्र वार्ष्णेय, वरिष्ठ सदस्य सतीश चंद्र गोयल, ऋषि बंसल, सुभाष खेमका, जितेंद्र बंसल अंजली बंसल, शिल्पी गर्ग, सौरभ गुप्ता, पवन वर्मा, मालती वार्ष्णेय, पलक बंसल, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे। संस्कार शिविर में लगभग 150 बच्चों ने पांच दिन हुए खेलों में बैडमिंटन, शूटिंग, जूडो, क्रिकेट, रंगोली, मेहंदी, क्रिकेट, डांस, आर्ट व क्राफ्ट कलाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेश समाढ़िया, व प्रभारी विवेक वसिष्ठ ने सभी का आभर व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।