MS Bitta Operation Sindoor Will Continue Until Terrorism is Eradicated मधेपुरा: आतंकवाद का सफाया होने तक ऑपरेशन सिन्दूर जारी रहेगा : एमएस बिट्टा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMS Bitta Operation Sindoor Will Continue Until Terrorism is Eradicated

मधेपुरा: आतंकवाद का सफाया होने तक ऑपरेशन सिन्दूर जारी रहेगा : एमएस बिट्टा

मधेपुरा में ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने कहा कि जबतक आतंकवाद और आतंकवादी संगठन रहेंगे, ऑपरेशन सिन्दूर जारी रहेगा। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 25 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा: आतंकवाद का सफाया होने तक ऑपरेशन सिन्दूर जारी रहेगा : एमएस बिट्टा

मधेपुरा। ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने कहा कि जबतक आतंकवादी और आतंकवादी संगठन रहेगा तबतक ऑपरेशन सिन्दूर जारी रहेगा। वे रविवार को मधेपुरा के आलमनगर पहुंचे। एमएस बिट्टा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश को एकजुट होना होगा। हमें मेच्योर पॉलीटिशियन बनने की आवश्यकता है। राष्ट्र की सुरक्षा पर बयान देने से पहले लोगों को 50 बार सोचना चाहिए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देते हुए कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में मां के सामने बेटा छीन लिया। पत्नी के सामने पति को छीन लिया गया। यह बहुत ही कायराना हरकत है। हिंदुस्तान चाहता है कि आमलोगों का कत्लेआम नहीं हो।

भारत सिर्फ आतंकवाद और आतंकवादियों का सफाया चाहता है। आतंकवादियों का सफाया चाहता है इसलिए विलंब हो रहा है। ऑपरेशन सिंदूर जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और आतंकवादी संगठन जबतक रहेगा तबतक ऑपरेशन सिन्दूर जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।