Tragic Accident Woman Dies After Soil Collapse While Collecting Mud मट्टिी धंसने से दबकर महिला की हुई मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accident Woman Dies After Soil Collapse While Collecting Mud

मट्टिी धंसने से दबकर महिला की हुई मौत

भादा पंचायत के पैठान पट्टी गांव में मट्टिी खोदने गई महिला नैनी देवी (55) की मट्टिी धंसने से मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य महिला मंजू देवी और 8 वर्षीय मूर्ति कुमारी घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 25 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
मट्टिी धंसने से दबकर महिला की हुई मौत

हरसद्धिि (निज संवाददाता)। थाना क्षेत्र के भादा पंचायत के पैठान पट्टी गांव वार्ड नंबर 2 में शनिवार की शाम मट्टिी लाने गई महिला नैनी देवी(55) की मौत मट्टिी धंसने के कारण दबकर हो गई। जबकि एक अन्य महिला मंजू देवी व मृतका की पोती 8 वर्षीया मूर्ति कुमारी घायल हो गई । मृतका के पुत्र व मूर्ति कुमारी के पिता नारायण साह ने बताया कि मूर्ति कुमारी को हल्की चोट लगी थी। स्थानीय दुकान से दवा दे दी गई। वह ठीक है जबकि दूसरी महिला मंजू देवी का पैर टूटा है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय चौकीदार तफसीर आलम खान ने बताया कि शनिवार की शाम पैठान पट्टी गांव वार्ड नंबर दो निवासी छोटेलाल साह की पत्नी नैना देवी, राकेश साह की पत्नी मंजू देवी तथा नारायण साह की 8 वर्षीया पुत्री मूर्ति कुमारी मट्टिी खोदने गई थी।

मट्टिी की दरार ऊपर से धसने के कारण तीनों दब गई। चल्लिाहट सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और तीनों को बाहर निकाले। चौकीदार की सूचना पर थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सन्हिा ने एस आई उगम पासवान व पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही यूडी केस दर्ज किया जाएगा। तब तक अनुसंधान जारी है। स्थानीय मुखिया अजय सहनी, सरपंच तेज़ामुल खान सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से मृतका के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की है। मृतका के पुत्र नारायण साह ने बताया कि जैसे ही उनकी मां की मौत की खबर घर पर पहुंची कि घर में कोहराम मच गया। नारायण साह बताया कि वे तीन भाई और दो बहन हैं। सब की शादी हो गई है और पूरा परिवार का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।