Electricity Privatization Protests District Administration Prepares for Strike इटावा में बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार से निपटने को प्रशासन ने किए इंतजाम, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsElectricity Privatization Protests District Administration Prepares for Strike

इटावा में बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार से निपटने को प्रशासन ने किए इंतजाम

Etawah-auraiya News - बिजली के निजीकरण के विरोध में 29 मई से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार को देखते हुए जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियाँ की हैं। सभी बिजली सब स्टेशनों पर आईटीआई के प्रशिक्षित छात्रों को तैनात किया जाएगा। पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 25 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार से निपटने को प्रशासन ने किए इंतजाम

बिजली के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों के 29 मई से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार को देखते हुए इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने इंतजाम कर लिए हैं,ताकि बिजली सप्लाई चलती रहे और लोगों को परेशानी ना हो। सभी बिजली सब स्टेशनों पर आईटीआई के प्रशिक्षित छात्रों की ड्यूटी लगाई जाएगी । इन छात्रों को इस संबंध में प्रशिक्षण भी दे दिया गया है । जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के निर्देशन में यह कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में विकास भवन के ऑडिटोरियम में आईटीआई के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया । जिले में 56 सब स्टेशन है और बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान इन सभी सब स्टेशनों पर आईटीआई के छात्रों की ड्यूटी लगाई जाएगी।इन्हें

दो चरणों में ट्रेनिंग दी जाएगी जिसका एक चरण पूरा हो गया है ।दोनों चरणों की ट्रेनिंग के बाद इन्हें सब स्टेशनों पर तैनाती दी जाएगी।आईटीआई के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह ने बताया कि सभी छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है प्रशिक्षण के पहले सत्र में 90 छात्र शामिल हुए और यह सब स्टेशन की व्यवस्था संभालेंगे। जिला प्रशासन ने हड़ताल से निपटने के लिए अन्य तैयारियां भी कर ली हैं। प्रशिक्षण के दौरान बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा, आईटीआई के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह मौजूद रहे। चार महीनों से चल रहा है आंदोलन बिजली के निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारी और इंजीनियर पिछले चार महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं। पहले शाम पांच बजे के बाद प्रदर्शन करने का सिलसिला चला था। अब पिछले कुछ दिनों से दोपहर 2 बजे से कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। अब 29 मई से पूरा कार्यबहिष्कार किया जाएगा। इसी के चलते प्रशासनिक तैयारियां चल रहीं हैं। कई संगठन कर रहे हैं निजीकरण का विरोध बिजली के निजीकरण का बिजली कर्मचारी तो विरोध कर ही रहे हैं अन्य कई संगठन भी निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। किसान सभा ने कई बार इस मामले को लेकर ज्ञापन भी दिया है। इसके साथ ही ट्रेड यूनियन नेता भी बिजली का निजी करण का विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि निजीकरण विभाग के हित में नही है और उपभोक्ताओं को भी परेशानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।