आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से तीन दिवसीय विशेष शिविर
सिकटी। एक संवाददाता आयुष्मान भारत व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत

सिकटी। एक संवाददाता आयुष्मान भारत व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, क़ृषि, स्वच्छता, आवास, आईसीडीएस आदि की समीक्षा की गयी। बीडीओ ने कहा कि राशन कार्डधारी प्रत्येक परिवार के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ना है। बीडीओ ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष महाअभियान 26 से 28 मई तक चलाया जाएगा। जन वितरण प्रणाली की दुकान, आरटीपीएस सेंटर व पंचायत में पंचायत कार्यपालक सहायकों द्वारा ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक, जीविका, विकास मित्र, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, आईसीडीएस के सेविकाओं, पीडीएस के विक्रेताओं, आशा कार्यकर्ता आदि पंचायत स्तरीय कर्मियों को शामिल किया गया हैं।
इसके लिए माइक्रोप्लान बनाया गया है। तीन मोबाईल टीम डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर निगरानी के लिए सीओ, एमओ, कृषि पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीओ, पीओ आदि सक्रिय रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।