गरीब और वंचित के लिए मुफ्त इलाज की गारंटी देता है आयुष्मान योजना
भरगामा में आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए विशेष अभियान 26 से 28 मई 2025 तक आयोजित होगा। बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बैठक में बताया कि यह गरीब और वंचित वर्गों के लिए मुफ्त इलाज की योजना है। सभी पात्र...

भरगामा, एक संवाददाता भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में आयोजित बैठक में आयुष्मान 26 मई से 28 मई 2025 तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड निर्माण पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ शशिभूषण सुमन ने की। मौके पर बीडीओ ने कहा यह अभियान उन सभी लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अब तक इस योजना के तहत अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की यह महत्त्वाकांक्षी योजना गरीब और वंचित वर्गों के लिए मुफ्त इलाज की गारंटी देती है, अत: सभी पात्र लाभार्थी समय पर दस्तावेज़ों के साथ संबंधित केंद्रों पर पहुँचें और अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं।
बताया 26 मई से 28 मई 2025 तक प्रखंड के सभी पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय, और अन्य नामित केंद्र मे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्ड बनाया जाएगा। इसमे आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, परिवार पहचान विवरण आदि लाना अनिवार्य है। बैठक में अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र, चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार, बीसीओ जयशंकर झा, जीविका बीपीएम दिगंबर प्रसाद यादव, स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज,मदन कुमार, बीएलओ, पंचायत सचिव, और स्वास्थ्य कर्मियों,आवास सहायक, कार्यपालक सहायक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।