दर्द के इंजेक्शन के बजाय नर्स ने दे दिया मरीज को इंसुलिन का डोज
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में एक मरीज को नर्स ने दर्द के इंजेक्शन की जगह इंसुलिन का डोज दे दिया। मरीज ने इसका विरोध किया, लेकिन नर्स नहीं मानी। बाद में मरीज का शुगर लेवल 187 पाया गया। अस्पताल अधीक्षक...

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के पेइंग वार्ड में रविवार को भर्ती मरीज को नर्स ने दर्द के इंजेक्शन की जगह इंसुलिन का डोज लगा दिया। इसकी जानकारी जब जिम्मेदारों को हुई तो तत्काल चिकित्सक बुलाकर मरीज का शुगर जांच कराते हुए उसके सेहत की जांच कराई गई। तो वहीं अस्पताल अधीक्षक अब संबंधित नर्स के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं। पेइंग वार्ड के कमरा नंबर छह में भर्ती है मरीज पेइंग वार्ड के कमरा नंबर छह के बेड नंबर 25 पर भर्ती मरीज को दर्द के इंजेक्शन की जरूरत थी। उसे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कन्हैया लाल की यूनिट में भर्ती कराया गया था।
रविवार को जब पेइंग वार्ड की स्टाफ नर्स आई तो उसने मरीज को इंसुलिन लगाने लगी। इस पर मरीज ने विरोध किया और नर्स को बताया कि उसे दर्द का इंजेक्शन बांह में लगता है। लेकिन नर्स नहीं सुनी और उसने मरीज के पेट (नाभि के पास) इंसुलिन का चार एमएल डोज दे दिया। जबकि डॉक्टर ने मरीज को इंसुलिन देने की एडवाइज बीएचटी पर दी ही नहीं थी। नर्स को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने आकर माफी मांग ली। इसकी सूचना जब अस्पताल की मैट्रन रीता कुमारी को हुई तो उन्होंने मरीज का शुगर जांच कराया तो शुगर लेवल 187 आया। इसके बाद इमरजेंसी से डॉक्टर बुलवाकर मरीज के सेहत की जांच कराई तो उसकी सेहत लगभग ठीक मिली, लेकिन मरीज बहुत डरा हुआ था। वहीं इस बाबत मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने सूचना मिली। उन्होंने नर्स के खिलाफ शोकॉज जारी करने का आदेश मैट्रन को दे दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।