शहर को जाम से निजात दिलाने को नहीं बन सका पार्किंग जोन
पेज चार की लीडपेज चार की लीड 2018 में ही नगर परिषद ने तैयार किया था पार्किंग जोन का ब्लू प्रिंट शहर में बांका-कटोरिया मुख्य सडक के कि

बांका, निज प्रतिनिधि। शहर को जाम से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पार्किंग जोन बनाया जाना था। इसके लिए 2018 में ही नगर परिषद की ओर से योजना का ब्लू प्रिंट तैयार करते हुए जगह भी चिन्हित कर ली गई थी। जिससे यहां जाम की समस्याओं को दूर करने के साथ ही सडक हादसों की संभावनाओं और बाइक चोरी की घटनाओं में काफी हद तक कमी आ सकती थी। ये पार्किंग जोन बांका-कटोरिया मुख्य सडक किनारे खाली पडी जमीन पर बनाई जानी थी। जिस पर अभी फुटपाथी दुकानदारों एवं प्राइवेट वाहन चालकों का कब्जा है। लेकिन अब तक इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर पार्किंग जोन नहीं बनाया जा सका है।
यहां पार्किंग की सुविधा नहीं रहने से लोग सडक किनारे ही बेतरतीब तरीके से अपनी वाहन खडी कर रहे हैं। जिससे यहां गांधी चौक से लेकर कटोरिया बस स्टैंड, आजाद चौक व शिवाजी चौक तक अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसका खामियाजा वाहन चालकों के साथ ही यात्रियों व आम लोगों को भुगतना पड रहा है। यहां बांका-कटोरिया मुख्य पथ के किनारे पार्किंग जोन बनाए जाने को लेकर नगर परिषद ने पूरी कार्य योजना तैयार कर ली थी। जिसके पहले फेज में नोटिस जारी कर एवं माइकिंग कराकर लोगों को स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने की अपील की जानी थी। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ नगर परिषद और पुलिस प्रशासन की ओर से संयुक्त अभियान चलाकर जमीन को खाली कराया जाना था। जिससे यहां पार्किंग जोन का निर्माण कराया जा सके। लेकिन पांच साल बाद भी इस योजना को यहां अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है। जबकि पार्किंग जोन बनने से नगर परिषद को राजस्व की प्राप्ति होती और इसके आमदनी का जरिया बढता। शहर के बांका-कटोरिया मुख्य सडक किनारे दो पार्ट में पार्किंग की सुविधा बहाल की जानी थी। इसमें एक पार्ट में दो पहिया एवं दूसरे पार्ट में चार पहिया वाहनों का ठहराव होना था। इसके तहत यहां डीएसपी आवास से बालिका मध्य विद्यालय तक दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाये जाने थे। जबकि बालिका मध्य विद्यालय के गेट के बाद से उर्दू बालिका मध्य विद्यालय तक चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जानी थी। शहर में गाडियों की पार्किंग के लिए पार्किंग जोन का निर्माण करने के बाद इसके संचालन की कमान एनजीओ के हाथ में दी जानी थी। जिसके माध्यम से ही यहां पार्किंग जोन का संचालन किया जाना था। इसके लिए नगर परिषद की ओर से निविदा निकाल कर योग्य एनजीओ का चयन किया जाना था। जबकि पार्किंग शुल्क का निर्धारण नगर परिषद बोर्ड की ओर से की जानी थी। शहर में अभी परिवहन कार्यालय परिसर में ही दो पहिया वाहनों के पार्किंग की सुविधा है। जिसका दायरा काफी छोटा है। इसके अलावे शहर में कहीं भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। यहां वीर कुंवर सिंह मैदान का अतिक्रमण कर प्राइवेट चार पहिया वाहनों को खडा किया जा रहा है। पार्किंग के अभाव में लोग सडक किनारे अपनी गाडियां खडी कर रहे हैं। जिससे शहर जाम के झाम से जूझ रहा है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन ने कहा कि शहर में जाम की समस्या को खत्म करने व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पार्किंग जोन बनाये जाने हैं। जिसकी कार्य योजना तैयार कर जमीन भी चिन्हित कर लिए गये हैं। ये पार्किंग जोन बांका-कटोरिया मुख्य सडक किनारे खाली पडी जमीन पर बनाये जाएंगे। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद पार्किंग जोन बनाये जाने की योजना पर काम शुरू किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।