गैस टैंकर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, एनएच जाम
पीपराकोठी में गैस टैंकर की ठोकर से बाइक सवार बसंत मांझी की मौत हो गई। बसंत की शादी 11 मई को हुई थी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की। मृतक की पत्नी लीलावती बेहोश हो गई...
पीपराकोठी, एक संवाददाता। एनएच पर जीवधारा चौक के समीप गैस टैंकर की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल हो गया। मृतक की पहचान जीवधारा मुसहर टोली के लालबाबू मांझी के 25 वर्षीय पुत्र बसंत मांझी के रूप में हुई। बताया जाता है कि युवक की शादी इसी माह में 11 तारीख को हुई थी। मौत बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर एनएच जाम कर दिया। मुआवजा मिलने तक शव पोस्टमार्टम के लिए जाने का विरोध करने लगे। बताया जाता है कि बसंत एक अन्य व्यक्ति के साथ जीवधारा आ रहा था। तभी जीवधारा चौक पर मोतिहारी की दिशा में जा रहा टैंकर सामने से आ रहे मृतक की बाइक में ठोकर मार दिया।
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने एक अन्य घायल को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा। चालक गैस टैंकर को छोड़ फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। गर्मी की उमस से यात्री परेशान होने लगे। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पहुंची। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और सलेमपुर मुखिया उपेंद्र पासवान ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया। परंतु ग्रामीण मुआवजे मिलने तक शव जाम नहीं तोड़ने पर अडिग रहे। बाद में डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय ने समझने का मोर्चा संभाला। परंतु ग्रामीणों ने अड़े रहे। परंतु ढाई घंटे के जद्दोजहद के बाद जाम हटा। डीएसपी जितेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मेंहदी का रंग उतरा नहीं कि पति की निकली अर्थी: जीवधारा मुसहर टोली में धूमधाम और बैंड बाजे के साथ आयी 11 मई को ससुराल आई दुल्हन को क्या पता कि मेंहदी का रंग उतरने से पूर्व ही उसकी मांग उजड़ जाएगी। दुर्घटना में मौत के बाद पति की अर्थी के साथ ही उसकी जिंदगी उजड़ जाएगी। पति के शव के साथ लिपट कर लीलावती रोते रोते बेहोश हो जा रही थी। जीवधारा चौक पर गैस टैंकर से बाइक सवार बसंत मांझी की मौत हो गई। शव को गांव पहुंचते ही चारों ओर चत्किार मच गई। उसकी शादी इसी माह 11 तारीख को अरेराज हुई थी। पत्नी लीलावती की दारुण रूदन से सभी की आंखें नम हो गई। मां का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं पिता लालबाबू मांझी की आंख के आंसू ही सुख गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।