गंगानगरी में अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई
Hapur News - - एसडीएम और ईओ ने विकास कार्यों का निरीक्षणस्तों और घाटों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने रविवार को

ब्रजघाट गंगानगरी में एसडीएम और पालिका ईओ ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं, रास्तों और घाटों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने रविवार को ईओ पवित्रा त्रिपाठी के साथ गंगानगरी ब्रजघाट में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने गंगा घाट किनारे हो रहे अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। वहीं, घाट पर दुकानदारों ने किए अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। जिसके बाद शिवचौक,पार्किंग स्टैंड के पास और बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। जिससे ब्रजघाट में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अतिक्रमण से निजात मिल सके। इसके अलावा गंगानगरी में पयर्टन विभाग द्वारा होने वाले विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने कहा कि हर 15 दिन बाद अमावस्या और पूर्णिमा पर्व होता है, जिस पर दिल्ली एनसीआर समेत अन्य क्षेत्रों से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं, उनको आवागमन में कोई परेशानी न हो, इसके लिए रास्ते से अतिक्रमण हटना अति आवश्यक है। वहीं गंगानगरी में होने वाले सौन्दर्यकरण कार्यों का निरीक्षण किया। जिसके बाद पालिका ईओ ने गंगा नगरी के मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था परखीं और व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।