Sanjay Dutt Shares Emotional Post On Father Sunil Dutt On His Death Anniversary Post Goes Viral On Social Media 'जब जिंदगी मुश्किल हो तब...',पिता सुनील दत्त को याद कर इमोशनल हुए संजय दत्त, डेथ एनिवर्सरी पर शेयर की अनसीन तस्वीरें, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanjay Dutt Shares Emotional Post On Father Sunil Dutt On His Death Anniversary Post Goes Viral On Social Media

'जब जिंदगी मुश्किल हो तब...',पिता सुनील दत्त को याद कर इमोशनल हुए संजय दत्त, डेथ एनिवर्सरी पर शेयर की अनसीन तस्वीरें

इसी महीने नरगिस दत्त और सुनील दत्त की डेथ हुई थी। नरगिस ने 3 मई को इस दुनिया को अलविदा कहा था। वहीं, आज यानी 25 मई को सुनील दत्त का निधन हुआ था। ऐसे में पिता को याद कर संजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
'जब जिंदगी मुश्किल हो तब...',पिता सुनील दत्त को याद कर इमोशनल हुए संजय दत्त, डेथ एनिवर्सरी पर शेयर की अनसीन तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। संजय दिग्गज एक्टर सुनील दत्त और नरगिस के बेटे हैं। संजय ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ संजय पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। संजय अपने माता-पिता के बेहद करीब थे। इसी बच अब संजय ने अपनी मां नरगिस के लिए की याद में एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

पिता की याद में भावुक हुए संजय

दरअसल, इसी महीने नरगिस दत्त और सुनील दत्त की डेथ हुई थी। नरगिस ने 3 मई को इस दुनिया को अलविदा कहा था। वहीं, आज यानी 25 मई को सुनील दत्त का निधन हुआ था। ऐसे में पिता को याद कर संजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। संजय ने पिता सुनील दत्त संग अपनी कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में नन्हे संजय अपने पिता के साथ पोज दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर उनकी फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के दौरान की है। बाकी दो सुनील की जवानी की तस्वीरें हैं।

तस्वीरों के साथ लिखा खास कैप्शन

संजय दत्त ने इन तस्वीरों के साथ खास कैप्शन लिखा। संजय ने पिता सुनील को याद करते हुए लिखा, 'आपने मुझे सिर्फ बड़ा ही नहीं किया, आपने मुझे सिखाया कि जब जीवन कठिन हो तो कैसे खड़ा रहना है, आपसे प्यार करता हूं पापा और हर दिन आपको याद करता हूं...'। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। यूजर्स भी इन तस्वीरों पर कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:आलिया पर चढ़ा विदेशी रंग, सुर्ख लाल लिपस्टिक और सिर पर स्कार्फ बांध दिखाई अदाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।