When Dharmendra First Wife Prakash Kaur Give Pose With Hema malini unseen And Rare Photo Goes Viral धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर ने जब हेमा मालिनी संग खिंचवाई थी तस्वीर, नहीं पता था सौतन होगी हीरोइन
Hindi Newsफोटोमनोरंजनधर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर ने जब हेमा मालिनी संग खिंचवाई थी तस्वीर, नहीं पता था सौतन होगी हीरोइन

धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर ने जब हेमा मालिनी संग खिंचवाई थी तस्वीर, नहीं पता था सौतन होगी हीरोइन

प्रकाश कौर के साथ शादी में रहते हुए धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। उन्होंने 45 की उम्र में धर्म परिवर्तन कर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से दूसरी शादी की।

Priti KushwahaSun, 25 May 2025 08:57 PM
1/7

धर्मेंद्र हेमा मालिनी प्रकाश कौर

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपने जमाने के टॉप एक्टर रहे हैं। उन्होंने करियर में धर्मेंद्र ने सुपरहिट फिल्में दी हैं। धर्मेंद्र प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे हैं।

2/7

19 साल की उम्र में हुई थी शादी

धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर से धर्मेंद्र की शादी महज 19 साल की उम्र में हो गई थी। यही नहीं उनके चार बच्चे भी थे।

3/7

धर्मेंद्र को हो गया था हेमा से प्यार

प्रकाश कौर के साथ शादी में रहते हुए धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। उन्होंने 45 की उम्र में धर्म परिवर्तन कर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से दूसरी शादी की। दोनों की शादी से हेमा का परिवार खुश नहीं था।

4/7

नहीं छोड़ा साथ

धर्मेंद्र ने भले ही हेमा से शादी कर ली हो लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और अपने चारों बच्चों का साथ नहीं छोड़ा।

5/7

एक-दूसरे के दहलीज पर नहीं रखा कदम 

धर्मेंद्र की दोनों पत्नियों ने ताउम्र एक-दूसरे के दहलीज पर कदम नहीं रखा। लेकिन इसी बीच धर्मेंद्र, प्रकाश कौर और हेमा मालिनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें तीनों एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं।

6/7

अगल-बगल खड़ी नजर आईं

इस तस्वीर में धर्मेंद्र और उनकी दोनों पत्नियां प्रकाश कौर और हेमा मालिनी अगल-बगल खड़ी नजर आ रही हैं। ये शायद पहला और आखिरी मौका था जब दोनों को साथ देखा गया था।

7/7

ग्रुप फोटो

इस फोटो को बॉलीवुड ट्रिविया नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में हेमा और प्रकाश साड़ी में दिख रही हैं, जबकि धर्मेंद्र फॉर्मल सूट में नजर आ रहे हैं। ये एक ग्रुप फोटो है, जिसमें कई अन्य लोग भी दिख रहे हैं।