Aam Aadmi Party to Hold Rally in Bihar for Organizational Strength Ahead of Elections तीन मई को आम आदमी पार्टी की अररिया में केजरीवाल जनसंपर्क रैली, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAam Aadmi Party to Hold Rally in Bihar for Organizational Strength Ahead of Elections

तीन मई को आम आदमी पार्टी की अररिया में केजरीवाल जनसंपर्क रैली

आम आदमी पार्टी 3 मई को बिहार में केजरीवाल जनसंपर्क रैली का आयोजन करेगी। प्रदेश पर्यवेक्षकों ने बताया कि संगठन निर्माण के लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया है। पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 25 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
तीन मई को आम आदमी पार्टी की अररिया में केजरीवाल जनसंपर्क रैली

दिल्ली और पंजाब के लोगों को मिली सहूलियतें बिहार के लोगों को दी जाएगी संगठन निर्माण के लिए कार्यकर्ताओं से लिया गया फीडबैक अररिया,निज संवाददाता आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अपनी सांगठनिक शक्ति प्रदर्शन के लिए बिहार में भी केजरीवाल जनसंपर्क रैली तीन मई को करेगी। रविवार को सर्किट हाउस में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रदेश पर्यवेक्षक राहुल राज और दीपक कुमार ने यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। पर्यवेक्षको ने बताया कि आम आदमी पार्टी बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। इसके लिए राज्य के सभी जिलों में भी केजरीवाल जनसंपर्क रैली का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में अररिया में भी विशाल जनसंपर्क रैली का आयोजन तीन में को किया जा रहा है। पर्यवेक्षक राहुल राज ने कहा कि आज पूरे जिले से कार्यकर्ता संगठन निर्माण के लिए एकत्रित हुए थे। संगठन निर्माण के लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया और जल्द ही जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर बिहार प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण ने दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि मजबूत संगठन निर्माण कर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को उतारा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो सहूलियतें दिल्ली और पंजाब में लोगों को मिली वही सहूलियतें बिहार में भी दी जाएगी। बैठक में जिला प्रभारी राजेश कुमार बहरदार,लखन लाल मंडल, नासिर अंसारी, दिनेश कुमार आर्य,मो वसी,मो हैदर अली, मनीष यादव,मो बेचन, अतीक आलम, मिनहाज परवीन दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।