2025 Dr Shambhu Sharan Memorial Open Chess Championship in Motihari स्व. डॉ. शंभू शरण - शांति शरण मेमोरियल ओपन ड्ट्रिरक्टि चेस चैंपियनशिप - 2025 का आयोजन कल से, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari News2025 Dr Shambhu Sharan Memorial Open Chess Championship in Motihari

स्व. डॉ. शंभू शरण - शांति शरण मेमोरियल ओपन ड्ट्रिरक्टि चेस चैंपियनशिप - 2025 का आयोजन कल से

मोतिहारी में 27 और 28 मई 2025 को स्व. डॉ. शंभू शरण - शांति शरण मेमोरियल ओपन जिला शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवा शतरंज खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 25 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
स्व. डॉ. शंभू शरण - शांति शरण मेमोरियल ओपन ड्ट्रिरक्टि चेस चैंपियनशिप - 2025 का आयोजन कल से

मोतिहारी,नप्रि। ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ की ओर से जीवन इंटरनेशनल स्कूल, चांटी माई, मोतिहारी में 27 व 28 मई 2025 को स्व. डॉ. शंभू शरण - शांति शरण मेमोरियल ओपन जिला शतरंज चैंपियनशिप - 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप का उद्देश्य जिले के युवा शतरंज खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक डॉ आशुतोष शरण ने बताया कि इस चैंपियनशिप में जिले भर के शतरंज खिलाड़ी भाग लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से जिले में शतरंज के प्रति रुचि बढ़ेगी और युवाओं को अपनी प्रतिभा विकसित करने का अवसर मिलेगा।

वहीं, पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शीर्ष 4 स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को आगामी 1 जून से होने वाली सीनियर बिहार स्टेट चैंपियनशिप 2025 में पूर्वी चंपारण जिले का प्रतिनिधत्वि करने का मौका मिलेगा। जिला शतरंज संघ के सचिव शशिनंद कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसके लिए महेश प्रसाद श्रीवास्तव आयोजन अध्यक्ष, स्वर्णिम श्रीवास्तव आयोजन सचिव, कार्य समिति सदस्य संत कुमार, प्रशांत कुमार, नितेश गौरव, वेद प्रकाश, एफ ए सद्दिीकी, रफी अहमद, रवि तिवारी, रामू कुमार को बनाया गया है। चीफ आर्बिटर (मुख्य नर्णिायक) की भूमिका में राम चरण होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।