पांच महीने आईटी सेल रहे सक्रिय : मुकेश
वाल्मीकिनगर में आईटी सेल की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया टीम को सक्रिय रहने की सलाह दी। उन्होंने जातिगत जनगणना और आरक्षण की मांग की। सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश...

वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकि नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के वाल्मीकि सभागार में शनिवार से शुरू दो दिवसीय आईटी सेल की बैठक रविवार को संपन्न हो गयी। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया टीम को पूरी निष्ठा के साथ पांच महीने के लिए एक्टिव व लग जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया बहुत बड़ी क्रांति है। पहले अखबार माध्यम था। आज बदलाव का दौर है। राज्य और केंद्र सरकार के विज्ञापन के कारण मीडिया उनके कंट्रोल में है। विरोध करने पर विज्ञापन बंद हो जाएगा। केंद्र सरकार 5 किलो चावल के बदले वोट लेती है।
आरक्षण के लिए मैंने केंद्र सरकार का विरोध किया। आरक्षण हमारा मुख्य मंत्र है। उन्होंने जातिगत आधारित जनगणना पर जोर दिया। उन्होंने कहा की संख्या के मुताबिक आरक्षण मिलना चाहिए। सभी संस्थाओं पर राज्यपाल की मदद से आरएसएस का कब्जा है। उन्होंने कहा कि जो आपकी बात से नहीं समझते, उन्हें लात से समझाएं। जून महीने में बिहार के कई जगहों पर होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी की टोपी और गमछा लगाकर जाने की सलाह दी। और उसमें आरक्षण की मांग करने की निर्देश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती दी। 2025 में चुनाव जीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कार्यकर्ताओं को आईफोन गिफ्ट करने का वादा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।