Miss England s Allegations in Miss World 2025 Contest Lack Evidence Investigation Concludes मिस इंग्लैंड के आरोपों के नहीं मिले प्रमाण : मुख्य सचिव, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMiss England s Allegations in Miss World 2025 Contest Lack Evidence Investigation Concludes

मिस इंग्लैंड के आरोपों के नहीं मिले प्रमाण : मुख्य सचिव

शब्द: 209 ----------- -मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 हैदराबाद, एजेंसी हैदराबाद में चल रही

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
मिस इंग्लैंड के आरोपों के नहीं मिले प्रमाण : मुख्य सचिव

शब्द: 209 ----------- -मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 हैदराबाद, एजेंसी हैदराबाद में चल रही मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता छोड़ने वाली मिस इंग्लैंड मिला मैगी के आरोपों के कोई भी प्रमाण नहीं मिले हैं। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने रविवार को यह बात कही। प्रदेश के विशेष मुख्य सचिव जयेश रंजन ने रविवार को इस मामले की जांच पूरी कर ली। उन्होंने कहा कि मैगी के कथित आरोपों को लेकर किसी तरह के प्रमाण नहीं पाए गए। मैगी ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया था। एक ब्रिटिश मीडिया में दिए गए अपने बयान में मैगी ने प्रतियोगिता के वातावरण को लेकर निराशा जताई थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिभागियों से हर वक्त मेकअप में रहने और बॉल गाउन पहनने की अपेक्षा की जाती थी। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूलिया मोर्ले ने आरोपों को खारिज किया और मैगी के आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि मैगी ने अपनी मां की खराब सेहत का हवाला देते हुए प्रतियोगिता छोड़ने का निर्णय लिया था। इस मुद्दे ने रविवार को तेलंगाना में राजनीतिक रंग ले लिया जब बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने मैगी द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।