Unsafe Naanu Road No Footpaths Lead to Frequent Accidents हादसों को दावत देता फुटपाथ विहीन नानऊ मार्ग, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsUnsafe Naanu Road No Footpaths Lead to Frequent Accidents

हादसों को दावत देता फुटपाथ विहीन नानऊ मार्ग

Hathras News - फोटो, 2, सासनी नानऊ मार्ग पर फुटपाथ विहीन रास्ता हादसों को दावत देता फुटपाथ

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 25 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
हादसों को दावत देता फुटपाथ विहीन नानऊ मार्ग

फोटो, 2, सासनी नानऊ मार्ग पर फुटपाथ विहीन रास्ता हादसों को दावत देता फुटपाथ विहीन नानऊ मार्ग सासनी, संवाददाता। अभी हाल ही में लोगों की मांग पर गड्ढों से भरे मार्ग नानऊ रोड के पुनर्निर्माण का कार्य तो शुरू कर दिया गया। टुकड़ों में बनाई गई ये सड़क जिसके दोनों ओर फुटपाथ न बनाए जाने के कारण इस सड़क पर वाहनों के चलते राहगीरों को स्वयं को बचाना बड़ा ही मुश्किल होता है। इसी मार्ग पर धार्मिक स्थल व बच्चों के स्कूल होने के कारण राहगीरों एवं वाहनों का आवागमन जारी रहता है। मगर यहां सुरक्षा का कोई इंतजाम न होने के कारण यह मार्ग हर वक्त दुर्घटनाओं को न्यौता देता रहता है।

लोगों ने अनुसार सड़क की पर्याप्त चैड़ाई न होने के कारण और सड़क के दोनों ओर फुटपाथ न बनाए जाने से भी वाहनों का एक साथ गुजरना खतरे से खाली नहीं होता। दोनों दिशाओं में आने जाने वाले वाहन एक साथ एक दूसरे को क्रॉसिंग नहीं कर सकते। करेंगे तो फुटपाथ न होने की स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बढ़ जाती है। ठेकेदार द्वारा सड़क का टुकड़ों में निर्माण तो कर दिया गया परंतु दोनों तरफ फुटपाथ बनाने की जहमत नहीं उठाई। बरसात के मौसम में यहां ही दोनों साइड में पानी भर जाता है जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को स्वयं को बचाना मुश्किल हो जाता है। स्कूल जाने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों का भी इसी रास्ते से गुजर होता है। मगर नन्ही सी जान की किसी को भी चिंता नहीं है। इस मार्ग पर आमने सामने से आते जाते वाहन मुश्किल से निकल पाते हैं। लोगों ने कहा है कि बारिश के मौसम से पहले ही शासन प्रशासन को अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए इस सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनवाकर इस राह से गुजरने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को सुरक्षा दी जानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।