Traffic Violations Surge 36 855 Drivers Fined in 5 Months 5 महीने में 36855 वाहन चालकों ने तोड़े यातायात के नियम, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTraffic Violations Surge 36 855 Drivers Fined in 5 Months

5 महीने में 36855 वाहन चालकों ने तोड़े यातायात के नियम

Hathras News - फोटो- 42- ऑटो को चैक करते यातायात पुलिस कर्मी। 5 महीने में 36855 वाहन चालकों ने तोड़े यातायात के नियम5 महीने में 36855 वाहन चालकों ने तोड़े यातायात

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 25 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
5 महीने में 36855 वाहन चालकों ने तोड़े यातायात के नियम

फोटो- 42- ऑटो को चैक करते यातायात पुलिस कर्मी। 5 महीने में 36855 वाहन चालकों ने तोड़े यातायात के नियम - यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस ने जनवरी से अब तक किए अलग-अलग यातायात के नियमों के तोड़ने पर 36855 वाहन चालकों पर चालान - वर्ष 2024 में जनवरी से 31 दिसंबर तक यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 68455 वाहन चालकों के किए गए थे चालान हाथरस। जनवरी से अब तक करीब 5 महीने में 36855 वाहन चालकों ने यातायात के नियमों को तोड़ा और उनके अलग अलग कारणों पर यातायात पुलिस द्वारा चालान भी किए गए।

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात वहीं वर्ष 2024 में जनवरी से 31 दिसंबर तक यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 68455 वाहन चालकों के चालान किए गए। जनपद की सड़कों में दौड़ते वाहनों के तमाम चालक ऐसे हैं तो यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिसे लेकर यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर वाहन चालकों को जागरुक किए जाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ताकि लोग यातायात के नियमों का पालन करें और इससे सड़क हादसों को कम किया जा सके। शासन स्तर से भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी जिले में यातायात नियमों का वाहन चालक तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। तभी तो ऐसे वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा चालान किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2024 में 68455 वाहन चालकों के चालान किए गए और वर्ष 2025 में जनवरी से 20 मई तक यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 36855 वाहनों का चालान किया गया। ------ इन नियमों का उल्लंघन करने पर कटा चालान नियम वर्ष 2025 में अब तक कटे चालानों की संख्या ओवर स्पीड 576 बिना हैलमेट 27011 बिना सीटवैल्ट 1131 रॉग साइड 1629 वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन पर बात करने पर 150 बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 1808 पार्किग नियमों का उल्लंघन करने पर 1300 तीन सवारी 3250 पांच महीने में किए गए कुल चालान 36855 ----- नियम वर्ष 2024 में काटे गए चालानों की संख्या ओवर स्पीड 461 बिना हैलमेट 50594 बिना सीटवैल्ट 2392 रॉग साइड 3619 वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन पर बात करने पर 308 बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 3990 पार्किग नियमों का उल्लंघन करने पर 2499 तीन सवारी 4632 पांच महीने में किए गए कुल चालान 68425 -------- वर्जन- समय-समय पर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की सीख दी जाती है, लेकिन इसके बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसी के कारण सड़क हादसे भी होते हैं। यातायात नियमों का पालन करने से वाहन चालक खुद तो सुरक्षित होता ही है, सामने वाले को भी सुरक्षित रखने में मददगार साबित होता है। यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। - सुभाष यादव, यातायात निरीक्षक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।