31 मई व सात जून को होगी चालकों की भर्ती
Banda News - बांदा। संवाददाता उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में अनुबंध के आधार पर चालकों की

बांदा। संवाददाता उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती के लिए दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। चित्रकूटधाम परिक्षेत्र आरएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि आगामी माह में लगभग 130 नई विभिन्न श्रेणी की बसें डिपो में आनी हैं, जिनके संचालन के लिए अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती की जानी है। इसके लिए 31 मई व सात जून को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण, लाइसेंस, आधार व पैनकार्ड, दो फोटो के साथ उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 23 वर्ष से अधिक, कम से कम आठवीं पास, लंबाई 5 फुट 3 इंच व भारी वाहन चलने का दो साल का अनुभव के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।