Suditi Global Academy Concludes Training of Trainers Program with Focus on Inclusive Education and 21st Century Skills समूह में चर्चा की, संयुक्त पाठ योजना भी बनाई, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsSuditi Global Academy Concludes Training of Trainers Program with Focus on Inclusive Education and 21st Century Skills

समूह में चर्चा की, संयुक्त पाठ योजना भी बनाई

Mainpuri News - मैनपुरी। सुदिती ग्लोबल एकेडमी में सीबीएसई व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, नोएडा द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ सेक्रेटेरियट ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट के तत्वावधान में आयोजि

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 25 May 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
समूह में चर्चा की, संयुक्त पाठ योजना भी बनाई

सुदिती ग्लोबल एकेडमी में सीबीएसई व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, नोएडा द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ सेक्रेटेरियट ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट के तत्वावधान में आयोजित ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यक्रम का समापन हो गया। दूसरे दिन वरिष्ठ प्रशिक्षकों टीके रज़दान, यूसी जोशी, डा डॉ. वाग्मिता त्यागी और राजीव मोहन पांडेय द्वारा गहन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। प्रतिभागियों ने भूमिका-निर्वाह, केस स्टडी, अनुकरण तथा वास्तविक कक्षा की परिस्थितियों के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। विशेष ध्यान समावेशी शिक्षा, भिन्नीकृत शिक्षण, आत्ममंथन आधारित अध्यापन तथा भावनात्मक बुद्धिमत्ता पर दिया गया। प्रतिभागियों ने समूह में चर्चा की, संयुक्त पाठ योजना बनाई और नवाचारी शिक्षण पद्धतियों पर मंथन किया।

उन्हें डिजिटल माध्यमों, ब्लेंडेड लर्निंग, और 21वीं सदी की कौशल आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षण की विधियों से भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण की योजना निर्माण, प्रस्तुति कौशल, प्रतिक्रिया प्रबंधन, तथा वयस्क अधिगम सिद्धांतों की भी गहन जानकारी दी गई, जो उन्हें भविष्य में प्रशिक्षण प्रदान करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।