Investigation Launched Against Tata Steel Tubes Division Head for Drug Use ट्यूब्स डिवीजन में हेड के नशा सेवन मामले की होगी जांच, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsInvestigation Launched Against Tata Steel Tubes Division Head for Drug Use

ट्यूब्स डिवीजन में हेड के नशा सेवन मामले की होगी जांच

टाटा स्टील के ट्यूब्स डिवीजन के हेड जयकृष्ण पांडा को कार्यस्थल पर नशा सेवन के आरोप में जांच का सामना करना पड़ेगा। पांडा शुक्रवार को नशे की हालत में पाए गए थे। सोमवार को आंतरिक जांच होगी, जिसमें यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 25 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
ट्यूब्स डिवीजन में हेड के नशा सेवन मामले की होगी जांच

टाटा स्टील के ट्यूब्स डिवीजन में पदस्थापित हेड जयकृष्ण पांडा (जेके पांडा) के कार्यस्थल पर नशा सेवन के मामले में जांच की जाएगी। आइएल-3 ग्रेड के अधिकारी पांडा शुक्रवार को ट्यूब्स डिवीजन के एसटी मिल में ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए गए थे। अब इस मामले की सोमवार को आंतरिक जांच होने की संभावना है। जांच में यह स्पष्ट किया जाएगा कि क्या टाटा स्टील के तय प्रोटोकॉल के अनुसार पांडा के रक्त का नमूना लिया गया था या नहीं। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इसके कारणों की भी पड़ताल की जाएगी। कंपनी की प्रक्रिया के तहत ब्रेथ एनालाइजर में अल्कोहल की पुष्टि होने पर फर्स्ट एड में रक्त जांच की जाती है, जिसे बाद में लैब में भेजा जाता है।

रिपोर्ट में पुष्टि होने पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है। इससे पूर्व टाटा वर्कर्स यूनियन के कई कमेटी सदस्यों और ट्यूब्स डिवीजन के ठेका कर्मियों को नशा सेवन के मामलों में सजा मिल चुकी है। कई ठेका कर्मियों को कार्य से हटा दिया गया है, जबकि कर्मचारियों और कमेटी सदस्यों को सात दिनों के लिए निलंबित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।