Anupama Spoiler Alert in Hindi Raghav to Propose Anu But Things Go Wrong Anupama Spoiler: अनुपमा को प्रपोज करेगा राघव, गौतम गांधी उठाएगा मौके का फायदा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Raghav to Propose Anu But Things Go Wrong

Anupama Spoiler: अनुपमा को प्रपोज करेगा राघव, गौतम गांधी उठाएगा मौके का फायदा

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो दिखा रहा है कि कहानी में आगे एक दो नहीं बल्कि कई मेजर ट्विस्ट आने वाले हैं जो कहानी को नई दिशा देने का काम करेंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: अनुपमा को प्रपोज करेगा राघव, गौतम गांधी उठाएगा मौके का फायदा

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। मेकर्स कहानी को किसी रोलर कोस्टर की तरह कभी ऊपर तो कभी नीचे ले जा रहे हैं। आर्यन और माही की शादी के दौरान सीरियल में बहुत सारे ट्विस्ट आ रहे हैं। लेकिन एक बात जो वक्त से साथ साफ हो चुकी है कि अब गौतम के पापों का घड़ा भर चुका है और बहुत जल्द अनुपमा उसे उसके पापों की ऐसी सजा देगी जिसके बाद फैंस के कलेजे में ठंडक पड़ेगी। लेकिन उससे पहले गौतम अनुपमा का गुस्सा और बढ़ाएगा।

अनुपमा से दिल की बात कहेगा राघव

अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कोठारी मेंशन में आर्यन और माही की हल्दी सेलिब्रेट हो रही होगी। शाह परिवार और कोठारी परिवार साथ मिलकर इस मौके को सेलिब्रेट कर रहे होंगे। माही-आर्यन के अलावा अनुपमा और बाकी लोग भी डांस करेंगे, लेकिन फिर कुछ ऐसा होगा जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। मौका मिलने पर आखिरकार राघव भी अपने दिल की बात अनुपमा से कह देगा और उसके बाद अनुपमा का रिएक्शन क्या होगा और उसका नतीजा क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

गौतम जाकर कर देगी मोटी बा से चुगली

दरअसल जब अनुपमा किसी काम से किचन में गई होगी तब किसी बात पर राघव अपना गुस्सा जाहिर कर रहा होगा कि कैसे कोई जब अनुपमा के साथ बदतमीजी करता है तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाता। वह बातों-बातों में अपने दिल की बात कह जाएगा। राघव कहेगा, "प्यार-व्यार क्या होता है मैं नहीं जानता पर यह जानता हूं कि मेरे मन में एक स्पेशल फीलिंग है, और अगर आपको कोई हर्ट करता है तो मुझे तकलीफ होती है। पता नहीं क्यों।" यह सुनकर अनुपमा की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।

वसुंधरा कोठारी निकालेगी अपनी खुन्नस

लेकिन वो दोनों यह नहीं देख पाएंगे कि वहीं खिड़की के पास खड़ा गौतम उनकी बातें सुन रहा है। गौतम इस मौके को भुनाने में जरा भी देर नहीं करेगा और जाकर वसुंधरा कोठारी से चुगली कर देगा। गौतम सारी बातें नमक-मिर्च लगाकर मोटी बा से कह देगा और वह बिना देर किए अनुपमा से खुन्नस निकालेगी। अनुपमा जब सभी के लिए मिठाई लेकर आई होगी तो वसुंधरा कोठारी कहेगी, "मीठा खाना तो बनता है। क्योंकि आर्यन और माही की शादी के बाद एक और शादी होने वाली है।" जब लीला पूछेगी किसकी तो वसुंधरा कहेगी- अनुपमा जी और राघव की। अनुपमा दोनों परिवारों के सामने अपनी इज्जत पर कीचड़ उछाले जाने से बेइज्जत महसूस करेगी। वह गुस्से से गौतम की तरफ देखेगी, लेकिन आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।