Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2 Rajkummar Rao Movie Business Grows Higher Box Office Day 2: लोगों को पसंद आ रही 'भूल चूक माफ', कमाई के मामले में दूसरे दिन लगाई छलांग, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2 Rajkummar Rao Movie Business Grows Higher

Box Office Day 2: लोगों को पसंद आ रही 'भूल चूक माफ', कमाई के मामले में दूसरे दिन लगाई छलांग

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' काफी विवादों के बाद जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो कमाल करती नजर आई। फिल्म को IMDb पर 8 से ज्यादा की रेटिंग मिली है और कलेक्शन भी तगड़ा कर रही है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 06:18 AM
share Share
Follow Us on
Box Office Day 2: लोगों को पसंद आ रही 'भूल चूक माफ', कमाई के मामले में दूसरे दिन लगाई छलांग

Bhool Chuk Maaf Day 2 Box Office Collection: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। राजकुमार राव की जानी पहचानी कॉमेडी वाली यह फिल्म हल्की-फुल्की कहानी के साथ ऐसा लगता है कि दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है। लगातार दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊपर गया है और अब माना जा रहा है कि रविवार को यह अपना सबसे ज्यादा सिंगल डे कलेक्शन करके कमाल कर देगी।

भूल चूक माफ की दूसरे दिन की कमाई

फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में जारी किए हैं। करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे कलेक्शन 7 करोड़ रुपये रहा था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला और इसने 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म की अभी तक की कुल कमाई 16 करोड़ रुपये के लगभग हो चुकी है। सबसे अच्छा रिस्पॉन्स इस मूवी को ईवनिंग और नाइट शोज में मिल रहा है और जयपुर, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे शहरों का मेकर्स को मालामाल करने में बड़ा हाथ रहा है।

फिल्म में इस एक्टर के काम ने जीता दिल

बात रिव्यूज की करें तो 'भूल चूक माफ' को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिल गई है। यानि दर्शकों को फिल्म पसंद आई है और इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा। स्टार कास्ट की बात करें तो राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए हैं और 'बेबी जॉन' फेम एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने फीमेल लीड रोल प्ले किया है। इसके अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, रघुबीर यादव, सीमा पहवा और जाकिर हुसैन ने अन्य अहम किरदार निभाकर फिल्म में चार चांद लगाए हैं। फिल्म में संजय मिश्रा के काम की जमकर तारीफ हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।