मां बनने वाली हैं फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की ये हीरोइन, तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म कभी खुशी कभी गम की ये एक्ट्रेस अब मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी और अपने सबसे खास नए किरदार के बारे में फैंस को बताया।
साल 2001 में आई शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी करीना कपूर यानी पू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज जल्द खुशखबरी देने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी है कि वो और उनके पति प्रणव बग्गा अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। ये पल दोनों के लिए बेहद खास होने वाला है। स्क्रीन पर अलग किरदार निभाने वाली मालविका अब असल जिंदगी के सबसे बड़े किरदार के लिए खुद को तैयार कर रही हैं।
मां बनने वाली हैं मालविका
मालविका ने पति प्रणव के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों ने मॉम और डैड की कैप पहनी हुई है। दोनों तस्वीरों में खुश नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें किसी पार्क की हैं जहां एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट के साथ पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'तुम + मैं = 3'। मालविका के इस पोस्ट पर मालविका की बुआ और पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता राज, टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने भी कमेंट कर बधाई दी है। इसके अलावा कई पॉपुलर सेलेब्रिटी ने बधाई के मैसेज शेयर किए हैं।
नए बदलाव को कर रही हैं स्वीकार
अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात करते हुए मालविका ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, यह भावनाओं का ऐसा मिश्रण है जिसमें एक्साइटमेंट, घबराहट और इनके बीच की हर चीज। लेकिन मुझे लगता है कि पहली बार मां बनने वाली महिला के लिए यह बिल्कुल सामान्य है। यह एक बड़ा बदलाव है, और मैं इसे एक दिन में थोड़े बदलाव को स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं।" एक्ट्रेस एक ब्रेक लेने पर विचार कर रही हैं जिससे उनकी लाइफ में थोड़ा बैलेंस आएगा। फिलहाल वो अपनी प्रेग्नेंसी के हर एक पल को एन्जॉय कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।