Mayur Kanpur Cricket Premier League Patel Properties and Brothers Club Secure Victories ब्रदर्स क्लब ने ब्लू वारियर्स को छह विकेट से हराया, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMayur Kanpur Cricket Premier League Patel Properties and Brothers Club Secure Victories

ब्रदर्स क्लब ने ब्लू वारियर्स को छह विकेट से हराया

Kanpur News - ब्रदर्स क्लब ने ब्लू वारियर्स को छह विकेट से हराया ब्रदर्स क्लब ने ब्लू वारियर्स को छह विकेट से हराया ब्रदर्स क्लब ने ब्लू वारियर्स को छह विकेट से हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 25 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
ब्रदर्स क्लब ने ब्लू वारियर्स को छह विकेट से हराया

कानपुर। मयूर कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में पटेल प्रॉपर्टीज ने सक्सेस क्रिकेट क्लब को 22 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में ब्रदर्स क्लब ने ब्लू वॉरियर्स को छह विकेट से हराया। भारत क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में पटेल प्रॉपर्टीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा बली ने 46 रन, गौरव पाठक ने 40 रन, विजय सिंह ने 26 रन और गोपाल सिंह ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी में भूपेंद्र व इरफान रहमानी ने चार-चार खिलाड़ी को आउट किया।

जवाब में सक्सेस क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 20 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से हमजा रहमान ने 59 रन और जाहिद ने 45 रन बनाए। गेंदबाजी में चारु सोनकर और शैलेंद्र शुक्ला को दो-दो सफलता मिली। भूपेंद्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लू वॉरियर्स की पूरी टीम 15.4 ओवर में सिर्फ 87 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से अमित गौर ने 25 रन, सुशील कुमार राय ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी में ब्रदर्स क्लब की ओर से गोपाल सिंह, संतोष गुप्ता और डॉ. अभिषेक ने तीन-तीन विकेट लिया। जवाब में ब्रदर्स क्लब ने 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 88 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से चैतन्य ने 29 रन और संतोष गुप्ता ने 13 रन बनाए। गेंदबाजी में सुशील कुमार राय ने 2 विकेट लिया। गोपाल सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।