This is why ajay devgn mother collected his career 1st national award for zakhm अजय देवगन इसलिए खुद नहीं ले पाए थे अपने करियर का पहला नेशनल अवार्ड, मां ने किया था कलेक्ट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThis is why ajay devgn mother collected his career 1st national award for zakhm

अजय देवगन इसलिए खुद नहीं ले पाए थे अपने करियर का पहला नेशनल अवार्ड, मां ने किया था कलेक्ट

अजय देवगन ने अपनी फिल्म जख्म के लिए पहला नेशनल अवार्ड जीता था। लेकिन ये अवार्ड उनकी जगह मां वीना ने लिया था। इसके पीछे का कारण कम ही लोग जानते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों अजय देवगन ये अवार्ड लेने नहीं पहुंच पाए।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
अजय देवगन इसलिए खुद नहीं ले पाए थे अपने करियर का पहला नेशनल अवार्ड, मां ने किया था कलेक्ट

1998 में अजय देवगन के करियर की सबसे शानदार फिल्म ‘ज़ख्म’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी डायरेक्टर महेश भट्ट के जीवन से इंस्पायर्ड मानी गई थी। कहा गया था कि फिल्म में पूजा भट्ट ने जिस मुस्लिम महिला का किरदार निभाया था वो उनकी दादी शिरीन मोहम्मद अली पर आधारित था। इस फिल्म में अजय देवगन एक मुस्लिम मां और हिंदू पिता के बेटे के किरदार में थे। फिल्म में हिंदू और मुस्लिम जैसे संवेदनशील मुद्दे को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया था। इस फिल्म में अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए अजय देवगन ने नेशनल अवॉर्ड जीता था। लेकिन ये अवार्ड उनकी मां ने लिया था।

अजय की मां ने लिए एक्टर का पहला नेशनल अवार्ड

ये बात कम ही लोग जानते हैं कि अजय देवगन की फिल्म जख्म में उन्हें जब बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड दिया जाना था तब वो मुंबई में नहीं थे। एक्टर अपनी किसी फिल्म की शूटिंग की वजह से ऊटी में थे। और उसी समय नेशनल अवार्ड सेरेमनी दिल्ली में होनी थी। ऐसे में अवार्ड लेने के लिए अजय को ऊटी से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेनी थी। लेकिन दुर्भाग्य से उनकी ये फ्लाइट उस दिन कैंसिल हो गई। अजय ने फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी नेशनल अवार्ड कमेटी को दी। अधिकारीयों ने अजय से रिक्वेस्ट की वो इस अवार्ड सेरेमनी में अपने परिवार के किसी सदस्य को अवार्ड फंक्शन में भेज दें। अजय ने अपने पहले नेशनल अवार्ड को लेने का काम अपनी मां वीना देवगन को दिया। एक्टर की मां ने देश के सबसे बड़े सम्मान में से एक बेटे के नाम का नेशनल अवार्ड अपने हाथों में लिया।

अजय ने जीते तीन नेशनल अवार्ड

इसके अलावा अजय देवगन ने साल 2002 में आई फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ और 2020 में आई फिल्म तन्हाजी के लिए बेस्ट एक्टर नेशनल अवार्ड जीता था। अजय देवगन ने बेस्ट एक्टर के रूप में तीन बार नेशनल अवार्ड जीता है। हैरानी वाली बात ये है कि जिन तीन फिल्मों के लिए एक्टर ने अवार्ड जीता उसमें से पहली दोनों फिल्में जख्म और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।