सलमान खान होंगे द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 3 के पहले गेस्ट?
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन का ऐलान हो गया है। इस ऐलान के बाद सलमान खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। सीजन 3 के पहले गेस्ट सलमान खान हो सकते हैं।

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करने जा रहे हैं। शो की वापसी के ऐलान से शो के फैंस काफी उत्साहित हैं। सीजन 3 के पहले गेस्ट को लेकर भी खबर सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले गेस्ट बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान हो सकते हैं। वहीं, कपिल के शो की बात करें तो इसका सीजन जून के महीने में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा।
सलमान होंगे शो के पहले गेस्ट?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के पहले गेस्ट हो सकते हैं। सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया कि ऐसा तभी मुमकिन होगा अगर अगले कुछ दिनों में सलमान खान के पास कोई और काम नहीं आया।
21 जून से शुरू होगा कपिल का शो
सलमान खान जल्द ही अपनी आनेवाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे। वहीं, कपिल शो की बात करें तो शो का नया सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा। अर्चना पूरन सिंह, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर इस सीजन में भी शो का हिस्सा होंगे।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले दो सीजन की बात करें तो उसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मेहमान बनकर पहुंचे थे। सीजन 1 के पहले गेस्ट के रूप में रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा ने हिस्सा लिया था। वहीं, सीजन 2 में आलिया भट्ट, वेदांग रैना और करण जौहर शो के पहले गेस्ट बनकर पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।