दोस्तों संग नहाने गया छात्र गोमती में डूबा, तलाश जारी
Lucknow News - ठाकुरगंज के पास गोमती में नहाते समय 19 वर्षीय अमित ठाकुर डूब गया। वह कक्षा 12 का छात्र था और दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के बाद नहाने गया था। गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया, जबकि उसके दोस्तों...

ठाकुरगंज प्रेरणा स्थल के पास गोमती में रविवार को दोस्तों के साथ नहाने गया अमित ठाकुर (19) डूब गया। वह कक्षा 12 का छात्र है। पुलिसकर्मियों ने एसडीआरएफ की मदद से तलाश की पर उसका कुछ पता नहीं चला। प्रेरणा स्थल मैदान में क्रिकेट खेलने के बाद वह गोमती में नहाने गया था। मानकनगर श्रम विहार कॉलोनी निवासी अनिल ठाकुर ब्रेड कंपनी में नौकरी करते हैं। अनिल के मुताबिक बेटा अमित ठाकुर (19) डीएवी कॉलेज में इंटर का छात्र है। सुबह वह मोहल्ले के ही शिवम, अमन और विशाल के साथ ठाकुरगंज स्थित प्रेरणा स्थल के पास क्रिकेट खेलने गया था।
क्रिकेट खेलने के बाद सात बजे वह दोस्तों के साथ पास में ही स्थित गोमती में नहाने चला गया। नहाते समय गहरे पानी में जाने से अमित और शिवम डूबने लगे। शिवम किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया। अमित को डूबता देख साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। अमित के परिवार में मां संजना, भाई कृष्ण व बहन ज्योति है। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से तलाश की पर उसका पता नहीं चला। शाम तक एसडीआरएफ भी सर्च ऑपरेशन चलाया पर सफलता नहीं मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।