Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTeacher Elopes with 15-Year-Old Student in Bansdih Police Investigates
छात्रा को लेकर कोचिंग शिक्षक गायब, केस दर्ज
Balia News - बांसडीह में एक शिक्षक ने अपनी 15 वर्षीय छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा लिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। लड़की 21 मई को कोचिंग गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जांच में पता चला कि शिक्षक...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 25 May 2025 11:21 PM

बांसडीह। कोचिंग पढ़ाने वाला शिक्षक अपनी एक छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि 15 वर्षीय किशोरी एक कोचिंग में पढ़ती थी। 21 मई को वह घर से कोचिंग गयी, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद उसकी खोजबीन होने लगी। पता चला कि उसे कोचिंग पढ़ाने वाला शिक्षक मो. अलाउद्दीन पहले तो प्रेम जाल में फंसाया और फिर साथ लेकर फरार हो गया। कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।