ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रीति जिंटा ने शहीदों के परिवार के लिए दान किए 1.10 करोड़, कहा- बलिदानों का भुगतान…
पंजाब किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना महिला कल्याण संघ को 1.10 करोड़ का दान दिया है। यह योगदान पंजाब किंग्स की सीएसआर के तहत किया गया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के लिए 1.10 करोड़ रुपये दान किए हैं। प्रीति जिंटा ने योगदान पंजाब किंग्स की सीएसआर एक्टिविटी के तहत किया गया है। प्रीति जिंटा का योगदान देश के लिए शहीद हुए जवानों की पत्नियों और बच्चों के समर्थन के लिए किया गया है। शनिवार को जयपुर में हुए एक इवेंट में प्रीति जिंटा ने कहा कि हमारे सैनिकों के साहसी परिवारों का समर्थन करना उनके लिए सम्मान की बात और जिम्मेदारी दोनों हैं।
सैनिकों के बारे में क्या बोलीं प्रीति जिंटा
शनिवार को जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में साउथ वेस्टर्न कमांड के आर्मी कमांडर, शप्त शक्ति AWWA के रीजनल अध्यक्ष और कई सैन्य परिवारों में हिस्सा लिया। इस इवेंट में प्रीति जिंटा ने कहा, "हमारे सैनिकों के साहसी परिवारों का समर्थन करना सम्मान और जिम्मेदारी दोनो हैं। हम अपने सशस्त्र बलों द्वारा किए गए बलिदानों का भुगतान नहीं कर सकते, लेकिन हम उनके परिवारों के साथ खड़े होकर उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं। हमें अपने सैनिकों पर गर्व है और हम राष्ट्र और इसके बहादुर सैनिकों के प्रति अपने समर्थन में दृढ़ हैं"।
बॉलीवुड कमबैक करने को तैयार प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा बॉलीवुड की एक सफल हिरोइनों में से एक हैं। हालांकि, लंबे वक्त से प्रीति जिंटा बड़े पर्दे से दूर हैं। अब वो सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 से अपना कमबैक करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोडयूस की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।