Exciting Football Match Ends in Draw Oriya Club vs Hazaribagh Academy ओरिया में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए मैच का आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsExciting Football Match Ends in Draw Oriya Club vs Hazaribagh Academy

ओरिया में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए मैच का आयोजन

हजारीबाग के ओरिया फुटबॉल मैदान में नवयुवक क्लब और हजारीबाग फुटबॉल अकादमी के बीच मैच खेला गया, जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। दूसरे हाफ में ओरिया ने एक गोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 26 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
ओरिया में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए मैच का आयोजन

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। सदर प्रखण्ड स्थित ओरिया फुटबॉल मैदान में रविवार को नवयुवक क्लब ओरिया बनाम हजारीबाग फुटबॉल अकादमी के बीच मैच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमें बराबरी पर रही। मध्यांतर तक स्कोर एक-एक रहा जिसमें पहला गोल ओरिया के तरफ से राहुल कुमार यादव ने किया जबकि अकादमी टीम के तरफ रमेश ने स्कोर किया। मध्यांतर के बाद ओरिया के तरफ से अमित कुमार ने दूसरा गोल किया और खेल के अंतिम क्षण में अकादमी के तरफ से शानू मुंडा ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। मौके पर हजारीबाग फुटबॉल एकेडमी टीम के संचालक एवं कोच भैया नजरुल हसन, मोहम्मद जुबेर, नवयुवक क्लब टीम के मैनेजर नवीन कुमार, राजेश्वर कुमार, गुड्डू कुमार, राजेश कुमार, सिकंदर कुमार के अलावे नवयुवक क्लब ओरिया के सदस्य एवं काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

इस दौरान रिटायर्ड फुटबॉल क्लब हजारीबाग सचिव सह नवयुवक क्लब ओरिया टीम के संचालक अभय शंकर पासवान ने युवाओं से नशा से दूर रहने का अपील किया।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह के मैच का आयोजन किया जाता रहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि युवा नशा से दूर रहे एवं खेल के साथ-साथ आप सभी खिलाड़ी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।