ओरिया में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए मैच का आयोजन
हजारीबाग के ओरिया फुटबॉल मैदान में नवयुवक क्लब और हजारीबाग फुटबॉल अकादमी के बीच मैच खेला गया, जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। दूसरे हाफ में ओरिया ने एक गोल...

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। सदर प्रखण्ड स्थित ओरिया फुटबॉल मैदान में रविवार को नवयुवक क्लब ओरिया बनाम हजारीबाग फुटबॉल अकादमी के बीच मैच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमें बराबरी पर रही। मध्यांतर तक स्कोर एक-एक रहा जिसमें पहला गोल ओरिया के तरफ से राहुल कुमार यादव ने किया जबकि अकादमी टीम के तरफ रमेश ने स्कोर किया। मध्यांतर के बाद ओरिया के तरफ से अमित कुमार ने दूसरा गोल किया और खेल के अंतिम क्षण में अकादमी के तरफ से शानू मुंडा ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। मौके पर हजारीबाग फुटबॉल एकेडमी टीम के संचालक एवं कोच भैया नजरुल हसन, मोहम्मद जुबेर, नवयुवक क्लब टीम के मैनेजर नवीन कुमार, राजेश्वर कुमार, गुड्डू कुमार, राजेश कुमार, सिकंदर कुमार के अलावे नवयुवक क्लब ओरिया के सदस्य एवं काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
इस दौरान रिटायर्ड फुटबॉल क्लब हजारीबाग सचिव सह नवयुवक क्लब ओरिया टीम के संचालक अभय शंकर पासवान ने युवाओं से नशा से दूर रहने का अपील किया।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह के मैच का आयोजन किया जाता रहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि युवा नशा से दूर रहे एवं खेल के साथ-साथ आप सभी खिलाड़ी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।