अग्रसैन पार्क पर मां लक्ष्मी और श्री हनुमान की मूर्तियों की स्थापना
Shamli News - शहर के अग्रसैन पार्क में माता लक्ष्मी और श्रीराम भक्त हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दंडी स्वामी अरविंद दृष्टा महाराज ने संपन्न कराई। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने...

शहर के अग्रसैन पार्क पर माता लक्ष्मी, श्रीराम भक्त हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दंडी स्वामी अरविंद दृष्टा महाराज ने विधि विधान से संपन्न कराई। मूर्तियों की स्थापना के साथ ही अग्रसैन पार्क में विधाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्मलाभ उठाया। रविवार को शहर के अग्रसैन पार्क में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन शामली द्वारा आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत अग्रवाल समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी, श्रीराम भक्त हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रतिष्ठा दंडी स्वामी अरविंद दृष्टा महाराज ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न कराया। विद्वान पंडित आचार्य चंचल शास्त्री द्वारा भी पूजा अर्चना कराई।
कहा कि माता लक्ष्मी अग्रवाल समाज की कुलदेवी है। महाराजा अग्रसेन महाराज हमारे पिता है। उनकी नित्य पूजा अर्चना करनी चाहिए। इससे पूर्व महायज्ञ हवन का आयोजन किया गया। इसमें सभी ने अपनी अपनी आहुति प्रदान की। पूजा अर्चना के बाद अग्रसैन पार्क में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस अवसर पर शिव चरण संगल, पवन संगल, सुधीर कुमार सिंघल, संजय बंसल, पवन ठेकेदार, मनोज मित्तल, अवनीश संगल, सुमन संगल, राजेंद्र, नरेंद्र, विवेक, अंकुर गोयल, रविंद्र गोयल, वैभव गोयल, सतबीर शर्मा, संदीप गोयल, विजय गुप्ता, डा. मुकुट मोहन सगल, मनीष भटनागर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।