NDA Leaders to Address Public in Buxar PM Modi s Support Sought for Upcoming Rally आज नगर भवन में आएंगे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsNDA Leaders to Address Public in Buxar PM Modi s Support Sought for Upcoming Rally

आज नगर भवन में आएंगे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

बक्सर में एनडीए के वरिष्ठ नेताओं का आगमन हुआ, जो पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने बताया कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केन्द्रीय गृह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 25 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
आज नगर भवन में आएंगे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

बक्सर, हमारे संवाददाता। एनडीए के वरिष्ठ नेताओं का आगमन सोमवार को नगर भवन में रहा है। यह पार्टी के कार्यकर्ताओं साथ-साथ आमजनता को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने बताया कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री जनक राम आ रहे है। बताया कि ऑपरेशन सिन्दूर के अपार सफलता के बाद सूबे की धरती शाहाबाद के बिक्रमगंज में आगामी 30 मई को पहली बार पधार रहे। पीएम मोदी के सभा के सफलता के लिए तथा आम जन अधिक से अधिक संख्या में बिक्रमगंज पहुंचे की अपील करेंगे।

अपने प्रिय नेता के विचार और नीतियों को सुनने के लिए, कार्यकर्ता और जनमानस को आह्वान करेंगे। ताकि इस सभा को सफल बनाया जा सके। कहा कि पूरा भारत पीएम मोदी के नियत और नीतियों पर भरोसा कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।