अपहरण के फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
भवानीपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी मो. रब्बान के घर इश्तेहार चिपकाया। आरोपी 2024 में नाबालिग लड़की का अपहरण कर फरार है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं...

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के फरार आरोपी के घर रविवार को इश्तेहार चिपकाया। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बभचक्का निवासी रिजवान आलम के पुत्र मो. रब्बान ने बर्ष 2024 में दूसरे समुदाय की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था। जिसको लेकर अपहृत लड़की के पिता ने भवानीपुर थाना में कांड संख्यां 246/40 दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद से ही रब्बान फरार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी रब्बान के विरुद्ध न्यायालय से निर्गत इश्तेहार चिपकाया गया है। अगर अब भी आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो बहुत जल्द उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।