RJD Leaders Strengthen Party at Panchayat Level Meeting in Langtu Mahadev Temple छूटे वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की दिशा में करें पहल, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsRJD Leaders Strengthen Party at Panchayat Level Meeting in Langtu Mahadev Temple

छूटे वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की दिशा में करें पहल

रविवार को डुमरांव के लंगटू महादेव मंदिर परिसर में राजद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चौदह पंचायतों के अध्यक्षों ने भाग लिया। अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 25 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
छूटे वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की दिशा में करें पहल

एकजुटता राजद के पंचायतस्तरीय अध्यक्षों की लंगटू महादेव मंदिर परिसर में बैठक पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूत बनाएं व राजद की नीतियों को पहुंचाएं फोटो संख्या-19, कैप्सन- रविवार को लंगटू महादेव मंदिर परिसर में राजद की बैठक में भाग लेते पंचायत अध्यक्ष। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। प्रखंड राजद की बैठक रविवार को शहर के लंगटू महादेव मंदिर परिसर में हुई जिसमें प्रखंड के चौदह पंचायतों के अध्यक्ष शामिल हुये। अध्यक्षता करते हुए राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं व अध्यक्षों की भूमिका को रेखांकित किया। बैठक में राजद नेताओं ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए जरुरी है कि संगठन को पंचायतस्तर सशक्त बनाया जाये।

साथ ही राजद की नीतियों से आमलोगों को अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ने की दिशा में सकारात्मक पहल करें। तभी, राजद अपने उद्देश्यों को पूरा करते हुए समाजिक न्याय की लड़ाई को मुकाम तक ले जा सकता है। कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी अध्यक्षों को न सिर्फ सक्रिय, बल्कि पूरी मुस्तैदी के साथ वैसे तमाम वोटरों को मतदाता सूची से जोड़ना है। जिनके नाम सूची में दर्ज नहीं है। मतदाता सूची पुर्ननिरीक्षण के बारे में पंचायत अध्यक्षों को बताया गया। साथ ही बीएलओ तक वोटरों का नाम जुड़वाने का आवेदन हस्तांतरित करने की प्रक्रियां के बारे में बताया गया। नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है। ऐसे में जागरूक रहना है कि कोई भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए। इसके लिए गांव व पंचायतस्तर पर जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। बैठक में जगनारायण सिंह, तूफान यादव, सत्येन्द्र कुशवाहा, लक्ष्मण यादव, पप्पु कुमार सिंह, धनजी यादव, अमरेंद्र कुमार सिंह, उमेश कुमार राम, सुनील कुमार राम, विजय कुमार सिंह, अवधेश सिंह, राजेश कुमार, धर्मेंद्र यादव व कृष्णा यादव थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।