Jhanak Spoiler: लीप के बाद बदलेगी पूरी कहानी, झनक के बच्चे की जिम्मेदारी लेगी ईशानी?
स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में लीप के बाद पूरी कहानी बदलने वाली है। झनक की बच्ची का ख्याल उसकी दोस्त ईशानी रखेगी।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि पराशर ने गांववालों को पूरा सच बता दिया है। इधर अप्पू दीदी की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ चुकी है। शो में 20 साल का लीप आनेवाला है। इस लीप के बाद शो की पूरी कहानी बदलने वाली है। शो के नए प्रोमो में देखने को मिला कि अप्पू दीदी अपने कमरे में अकेले सो रही होंगी, उन्हें जब उठाने की कोशिश की जाएगी तो सब हैरान हो जाएंगे। अप्पू दीदी के मुंह से झाग आ रहा होगा।
झनक में 20 साल का लीप
झनक में 20 साल के लीप से पहले अनिरुद्ध और झनक दोनों अभी तक एक नहीं हुए हैं। झनक ने फैसला लिया है कि वो अनिरुद्ध को अपने बच्चे के बारे में नहीं बताएगी। वो फैसला लेगी कि वो अपने बच्चे को अकेले ही बड़ा करेगी। हालांकि, खबरे हैं कि लीप के बाद झनक यानी हिबा नवाब शो को अलविदा कहेंगी। इस बीच फैंस का मानना है कि झनक के बच्चे की जिम्मेदारी उसकी दोस्त ईशानी लेगी।
ईशानी निभाएगी अहम किरदार
लीप से पहले शो में पूरे एक नए परविरा की एंट्री हुई है। ये परिवार झनक की दोस्त ईशानी का परिवार है। झनक और ईशानी के बीच एक अच्छा बॉन्ड दिखाया गया है। serialxpress.com की मानें तो शो में कुछ ऐसा ट्विस्ट आएगा कि झनक के बच्चे की जिम्मेदारी ईशानी पर आएगी। वो झनक के बच्चे को पालेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।